scriptहोंडा दोपहिया वाहनों की मांग बढ़ी, बिक्री में हुआ 4 फीसदी इजाफा | Honda two wheelers india total sales up 4 Percent in June | Patrika News
बाइक

होंडा दोपहिया वाहनों की मांग बढ़ी, बिक्री में हुआ 4 फीसदी इजाफा

होंडा ने समीक्षाधीन माह में कुल 4,44,713 वाहनों की बिक्री की, जबकि साल 2016 के जून में उसने कुल 4,27,222 वाहनों की बिक्री की थी।

Jul 04, 2017 / 12:26 pm

कमल राजपूत

Honda

Honda

मुंबई। दोपहिया वाहन निर्माता होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की जून में चार फीसदी बिक्री बढ़ी है। कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि उसने समीक्षाधीन माह में कुल 4,44,713 वाहनों की बिक्री की, जबकि साल 2016 के जून में उसने कुल 4,27,222 वाहनों की बिक्री की थी।

कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि होंडा ने अपनी 26 फीसदी बाजार हिस्सेदारी को बरकरार रखा है और उसके व्यापार भागीदार जिसमें वेंडर्स और सेल्स नेटवर्क शामिल हैं, सभी प्रणालियों को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) प्रणाली के तहत नियोजित ढंग से लाने में सफल रहे हैं।

समीक्षाधीन माह में कंपनी की दोपहिया वाहनों (मोटरसाइकिल और स्कूटर) की घरेलू बिक्री में दो फीसदी का इजाफा हुआ और कुल 4,16,498 वाहनों की बिक्री हुई। इस दौरान कंपनी के ऑटोमेटिक स्कूटर की बिक्री 2,71,017 वाहनों की रही, जोकि पिछले साल के जून में 2,65,361 वाहन थी।

समीक्षाधीन माह में कंपनी के निर्यात में 47 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और कुल 28,215 वाहनों का निर्यात किया गया, जबकि साल 2016 के जून में कुल 19,243 वाहनों का निर्यात हुआ था।

Home / Automobile / Bike / होंडा दोपहिया वाहनों की मांग बढ़ी, बिक्री में हुआ 4 फीसदी इजाफा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो