scriptहोंडा इस साल लांच करेगा 5 नए टूव्हीलर | Honda upcoming bikes in 2015 include, Lead, Honda CB and CBR | Patrika News

होंडा इस साल लांच करेगा 5 नए टूव्हीलर

Published: Aug 03, 2015 06:31:00 pm

देश की सबसे बड़ी दुपहिया वाहन निर्माता कम्पनियों में से एक होंडा जल्दी
ही 5 नए टूव्हीलर लांच करेगा।

honda upcoming bikes in 2015

honda upcoming bikes in 2015

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी दुपहिया वाहन निर्माता कम्पनियों में से एक होंडा जल्दी ही 5 नए टूव्हीलर लांच करेगा। इन अपकमिंग व्हीकल्स में स्पोर्टस बाइक और एक ऑटोमैटिक स्कूटर शामिल है।

1. होंडा लीड 125सीसी
अपने पॉपुलर स्कूटर होंडा एक्टिवा से अलग रेंज का नया स्कूटर होंडा लीड के जल्द लांच किए जाने की संभावना है। रिपोर्टस के अनुसार यह 125सीसी के इंजन के साथ पेश किया जाएगा। फिलहाल इस स्कूटर को जापान और वियतनाम में बिक्री के लिए उतारा गया है। इस साल में लांच होने वाले इस दुपहिया वाहन में होंडा की स्मार्ट पॉवर टेक्नॉलोजी को एड किया जाएगा। इस तकनीक का काम ईंधन खपत को कम करना और फ्रिक्स्न को कम करना है। बेहतर माइलेज के लिए स्टार्ट-स्टॉप तकनीक भी पेश की जाएगी। होंडा लीड की कीमत पियाजो वेस्पा के आस-पास रहने की संभावना है।

2. होंडा सीबी300एफ
अक्टूबर, 2015 के दौरान लांच होने वाली इस स्ट्रीटबाइक की डिजाइन सीबी500एफ से प्रेरित है। इस सुपरकूल बाइक में 286 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन यूज किया गया है। इस बाइक के लांच होने के साथ होंडा सीबीआर250आर को बाजार से वापस लिया जा सकता है।

3. होंडा सीबीआर650एफ
होंडा की सीबीआर650एफ स्पोर्टस बाइक अगस्त 2015 में लांच की जाएगी। इस बाइक की घोषणा होंडा ने पिछले साल अक्टूबर में की थी। सीबीआर650एफ में 649सीसी का 4 सिलेंडर इंजन यूज किया जाएगा। 86 बीएचपी का पॉवर उत्पन्न करने वाली इस बाइक की कीमत 6-8 लाख रुपए तक हो सकती है।

4. होंडा सीबीआर300आर
देश में बिक्री के लिए मौजूद होंडा सीबीआर250आर को रिप्लेस करने के इरादे से कम्पनी होंडा सीबीआर300आर को लांच करेगी। 286सीसी के इंजन के साथ पेश होने वाली इस बाइक में 6 गियर होंगे। रिपोर्टस के अनुसार यह नई बाइक कई बॉडी कलर्स में उपलब्ध होगी। होंडा सीबीआर300आर की कीमत 2.5 लाख रुपए से 2.8 लाख रुपए तक हो सकती है। कम्पनी इसे नवम्बर 2015 तक बाजार में उतार सकती है।

5. होंडा सीबी500एफ
होंडा सीबीआर500आर का नेक्ड स्ट्रीटफाइटर वर्जन भी इसी साल लांच किया जाएगा। इस वर्जन का नाम होंडा सीबी500एफ होगा। 500सीसी के पेरेलल-ट्विन इंजन के साथ पेश होने वाली इस बाइक का वजन 194 किलोग्राम है। यह स्पोर्टी बाइक महज 5.7 सैकेण्ड्स में 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड पकड़ सकती है। सीबी500एफ की कीमत 5 लाख रुपए के आस-पास हो सकती है।

ट्रेंडिंग वीडियो