scriptयामाहा ने लॉन्च की आॅटो आॅन/अॉफ लाइट वाली YZF-R15 बाइक | New Yamaha YZF R15 2.0 and R15 S launched in India | Patrika News
बाइक

यामाहा ने लॉन्च की आॅटो आॅन/अॉफ लाइट वाली YZF-R15 बाइक

यह यामाहा YZF-R15 का अपडेटेड मॉडल है जिसे भारत में लॉन्च किया गया है

Dec 03, 2016 / 01:00 pm

Anil Kumar

yamaha bike

yamaha bike

नई दिल्ली। जापान की दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी Yamaha ने भारत में अपनी YZF-R15 का अपडेटेड वर्जन लांच किया है। इस बाइक का सबसे खास फीचर इसमें दिया गया ऑटो हेडलैंप ओन जिसे हेडलाइट आन/आफ स्विच की जगह दिया गया है। इस फीचर की वजह से ऑटोमेटिकली लाइट्स को आॅन/अॉफ करने में सहायता मिलेगी। इस नए फीचर को यामाहा R15 2.0 वर्जन और यामाहा R15 S मॉडल में दिया गया है। हालांकि R15 का V3 वर्जन अब लॉन्च होगा।

पावरफुल इंजन से लैस
यामाहा YZF-R15 बाइक में 150 सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड फोर स्ट्रोक इंजन दिया गया है जो 8500 rpm पर 17 PS का पावर और 7500 rpm पर 15 Nm का टार्क जनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। राइड के दौरान कम्फर्ट देने में मदद करने के लिए इस बाइक में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ मोनो शॉक सस्पेंशन दिया गया है। Yamaha YZF-R15 के 2.0 वर्जन की कीमत 1.18 लाख रखी गई। जबकि R15 S वेरिएंट 1.15 (एक्स-शोरूम दिल्ली) रूपए की कीमत कीमत में उतारा गया है।

125cc मॉडल में आएगी बजाज वी15
बजाज आॅटो अपनी लोकप्रिय बाइक V15 को अब 125सीसी मॉडल में भी लेकर आ रही है। कंपनी इसे बजाज वी12 नाम से लेकर आ रही है जिसकी कीमत 56,200 रुपए रखी जाएगी। गौरतलब है कि वी15 बाइक में 150सीसी का DTSI इंजन दिया गया है। लेकिन अब इस बाइक के नए मॉडल में 125सीसी इंजन दिया जा रहा है। इस वजह से अब कम कीमत वाली बाइक खरीदने की चाहत रखने वाले भी इसे खरीद सकेंगे।

Home / Automobile / Bike / यामाहा ने लॉन्च की आॅटो आॅन/अॉफ लाइट वाली YZF-R15 बाइक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो