scriptसुजुकी ने आकर्षक फीचर्स के साथ पेश की नई हयाते ईपी बाइक | Suzuki launches New Hayate EP with improved mileage | Patrika News

सुजुकी ने आकर्षक फीचर्स के साथ पेश की नई हयाते ईपी बाइक

Published: Jan 29, 2016 03:03:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

सुजुकी हयाते ईपी बाइक को आकर्षक बॉडी डिजाइन और तीन नए रंगो में उतारा गया है

suzuki hayate ep

suzuki hayate ep

नई दिल्ली। जापान की बाइक निर्माता कंपनी सुजुकी टू-व्हीलर्स ने अपनी पॉपुलर बाइक हयाते का नया वर्जन जारी किया हैं। कपंनी ने इस बाइक को सुजुकी हयाते ईपी नाम से पेश किया है। कंपनी ने इस बाइक में बॉडी डिजाइन से लेकर फीचर्स संबंधी कई सारे बदलाव किए हैं जो इसे पहले वाले मॉडल से ज्यादा आकर्षक बनाते हैं। हालांकि कंपनी ने फिलहाल इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है।

110 सीसी का नया इंजन
नई सुजुकी हयाते ईपी में 110 सीसी का इंजन दिया है जे 8.9 पीएस का पावर और 9.3 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। पहले वाले मॉडल से नई हयाते ज्याद माइलेज देने वाली है।

ये जुड़े हैं नए स्फेशिफिकेशंस
नई सुजुकी हयाते ईपी में सुजुकी सुपर स्लीक पिस्टन, हाई-इग्निशन स्पार्क प्लग एंड लॉ फ्रिक्शन सिलेंडर एंड पिस्टन दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें इंप्रूव्ड कंबस्टन, हाई कंप्रेशन रेटियो, रिड्यूसड फ्रिक्शन और लॉ वेट आदि खूबियां दी गई है।

ये हैं खास फीचर्स
नई सुजुकी हयाते ईपी बाइक में लंबी सीट, लॉन्ग व्हीलबेस तथा ब्रैंड न्यू डायमंड फ्रेम दिया गया है जो इस पर अच्छी स्टेबिलिटी और कंफर्म मुहैया कराते हैं। इसके अलावा इस बाइक के टैंक और टेल पर नए और ट्रेंडी डेकल्स, स्पोर्टी मिरर तथा नई स्टाइलिश ग्राफिक्स दिए गए हैं।

तीन नए कलर
नई सुजुकी हयाते ईपी मोटरसाइकिल को मैटेलिक उूर्ट ग्रे, पर्ल मिरा रेड तथा ग्लास स्पार्कल ब्लैक इन तीन नए रंगों में पेश किया गया है। कंपनी के मुताबिक यह बाइक जल्द ही मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो