script

भारत में उपलब्ध 2 लाख रूपए से कम की टॉप 5 टूरिंग बाइक्स

Published: May 25, 2015 11:53:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

75500 रूपए से 1.73 लाख रूपए तक की इन बाइक्स में मिलेगी आपकी पसंद की एक शानदार बाइक

Top 5 Touring bikes

Top 5 Touring bikes

जयपुर। टूरिंग बाइक्स हमेशो से घूमने वालों की पसंद रही है। ये बाइक्स टूरिंग के दौरान शानदार कंफर्ट मुहैया कराती है जिसके चलते सफर शानदार बन जाता है। यदि आपको भी कम कीमत में शानदार फीचर्स वाली टूरिंग बाइक चाहिए तो हम आपको बता रहे हैं पांच ऎसी टॉप टूरिंग बाइक्स के बारे में। अलग-अलग ब्रैंड्स की इन सभी बाइक्स की कीमत 2 लाख रूपए से कम हैं। तो जानिए…

Bajaj Avenger
यह एक ऎसी बाइक है जिसे लंबा सफर तय करने के हिसाब से डिजायन किया गया है। इस बाइक पर आप बिना थके लंबी दूरी तय कर सकते हैं। बजाज पल्सर के इंजन से लैस यह बाइक 17एनएम का टॉर्क जनरेट करती है जो जबरदस्त है। बजाज अवेंजर की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटे की है। इसका माइलेज 45किलोमीटर प्रति घंटे का है। एकबार टैंक फुल कराने के बाद यह बाइक 600 किलोमीटर तक का सफर कर सकती है। बजाज अवेंजर की कीमत 75500 रूपए (एक्स शोरूम दिल्ली) है।

Bajaj Pulsar AS200 
बजाज की यह दूसरी शानदार टूरिंग बाइक है जो युवाओं को देखते ही पसंद आने वाली है। कंपनी ने बाइक को हाल ही में लॉन्च किया है तथा टूरिंग लवर्स को टारगेट करते हुए ही कंपनी ने इसे लॉन्च किया है। बजाज पल्सर एएस200 में 199.5सीसी का इंजन लगा है जो 23.5 पीएस का पावर और 18.3 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक की कीमत 91550 रूपए (एक्स शोरूम दिल्ली) है।

Hero MotoCorp Karizma ZMR
हीरो मोटोकॉर्प की शानदार टूरिंग बाइक है जो सफर के दौरान काफी आरामदायक रहती है। 223 सीसी का इंजन से लैस यह बाइक काफी समय से घूमने के शौकीन लोगों की पसंद बनी हुई है। 20 पीएस का पावर और 19.7 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाली बाइक की टॉप स्पीड 125 किलोमीटर प्रति घंटे की है। हीरो मोटोकॉर्प करिज्मा जेडएमआर की कीमत 103000 रूपए (एक्स शोरूम दिल्ली) है।

Honda CBR 250R
इस बाइक को अभी तक स्पोर्ट्स बाइक के तौर पर ही जाना जाता है, लेकिन वास्तव में खासतौर पर इसे टूरिंग बाइक के तौर पर ही बनाया गया है। क्रूजर बाइक का फील देने वाली यह होंडा बाइक टूरिंग के लिहाज से बहुत ही शानदार है। इस बाइक 249 सीसी इंजन से लैस है जो 26 पीएस का पावर तथा 22.9 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। होंडा सीबीआर 250आर की कीमत 167000 लाख रूपए (एक्स शोरूम दिल्ली) है।

Royal Enfield 500 Thunderbird
घूमना-फिरना पसंद करने वाले लोगों के लिए यह एक आदर्श बाइक है जिसका सिटींग कंफर्ट शानदार है। को यह खूब पसंद आती है। 499 सीसी का इंजन से लैस यह बाइक 27.6 पीएस का पावर तथा 41.3 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। रॉयल एनफील्ड 500 थंडरबर्ड की टॉप स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे की है। इसमें 20 लीटर का ईधन टैंक लगा है। इस बाइक की कीमत 173000 लाख रूपए (एक्स शोरूम दिल्ली) है।

ट्रेंडिंग वीडियो