scriptगियरलैस स्कूटर्स में हड़कम्प मचाने को तैयार ये 7 | Upcoming scooters in India 2015-2016 | Patrika News

गियरलैस स्कूटर्स में हड़कम्प मचाने को तैयार ये 7

Published: Aug 28, 2015 06:18:00 pm

हीरो भी अब 150सीसी स्कूटर सैगमेंट में
एंट्री लेने वाली है। हीरो की यह दमदार एंट्री 157 सीसी के स्कूटर के साथ
होगी…

Peugeot Scooters

Peugeot Scooters

नई दिल्ली। आरामदायक सिटिंग और एफर्टलैस ड्राइव के लिए पॉपुलर ऑटोमैटिक स्कूटर्स को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इसी क्रम में देश में 7 नए गियरलैस स्कूटर्स लांच होने के लिए तैयार हैं। आइए जानते हैं क्या है इनमें खास:-




होंडा लीड 125 सीसी

125 सीसी, सिंगल सिलेंडर और लिक्विड कूल इंजन वाला यह स्कूटर फ्यूल की खपत को कम करने में मदद करता है। यह मॉडल साल के आखिर तक मार्केट में लांच होगा, इसकी कीमत 65 से 70 हजार रुपए के बीच होगी।

Hero Dare 125




हीरो डेयर कम्पनी का पहला 125सीसी का स्कूटर होगा। सीधे-सीधे होंडा एक्टिवा 125 सीसी से टक्कर लेने वाला डेयर स्कूटर 124.6 सीसी इंजन के साथ पेश होगा। यह इंजन 9.38 बीएचपी का पॉवर और 9.8 एनएम का टार्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इस ऑटोमैटिक दुपहिया में ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स, एलईडी टेल-लाइट, बूट लैंप, बॉडी कलर ब्रेक कलिप्र्स ओर ट्यूबलैस टॉयर होंगे। डेश हीरो मोटोकॉर्प के ही बनाए पुर्जो और इंजन से लैस ऑटोमेटिक यूनिसेक्स स्कूटर है। कंपनी इसका प्रोडक्शन अपने गुड़गांव स्थित प्लांट पर शुरू कर चुकी है। खबर है इसका ऑफिशियल लॉन्च दीवाली से पहले किया जा सकता है।



पियाजियो वेस्पा 150:
 
इटेलियन कम्पनी पियाजियो 2016 अपग्रेड मिशन के तहत वेस्पा की पूरी सीरीज में सुधार करने की सोच रही है। जानकारी के अनुसार, इटेलियन स्कूटर ब्रांंड मेकर इस प्रोसेस में वेस्पा एल एक्स वर्जन की जगह नया वेस्पा 150 वेरियंट इंडिया में लांच करेगा। वेस्पा 150 की अगली सीरीज निश्चित रूप से नए फीचर्स, जैसे फ्रंटफेशिया, डिफरेंट शेड्स और एडिशनल फीचर्स के साथ मार्केट में उतारी जाएगी। इसके अलावा पुराने फीचर्स को भी नया रूप् दिया जाएगा। वेस्पा 150 की कीमतों में वेस्पा 125 के मुकाबले 4000 रुपए का अंतर आएगा।

होंडा पीसीएक्स 150

होंडा पीसीएक्स 150 का न्यू मॉडल ज्यादा फ्यूल एफिशिएंसी के साथ दो से ज्यादा सवारियों को बैठाने में सक्षम है। इस साल बड़े फ्यूल टैंक के अलावा ड्यूल हैडलाइट्स और स्टाइलिश बॉडी के साथ यह मॉडल मार्केट में लांच हो रहा है। इसकी कीमत लगभग 75000 रुपए रहने की संभावना है।

Hero Dash 110





यह हीरो मोटोकॉर्प के ही बनाए हुए 111 सीसी, सिंगल सिलेंडर इंजन से लैस है जो 8.4 बीएचपी का पावर और 9.4 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। सीवीटी गियरबॉक्स वाले इस स्कूटर में एलईडी टैल लैंप, यूएसबी मोबाइल चार्जर, डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट पेनल, रीयर व्यू मिरर पर साइड इंडिकेटर्स आदि गए हैं। Hero MotoCorp Dash एक बेहद आकर्षक डिजायन वाला स्कूटर है। परफोर्मेश और पावर के मामले में इसकी सीधी टक्कर होंडा एक्टिवा 3जी, यामाहा रे तथा टीवीएस जुपीटर से होगी।

पियाजियो लिबर्टी 125

मेटल शीट से बने पियाजियो लिबर्टी 125 में 4 स्ट्रोक, 125सीसी का इंजन यूज किया जाएगा। लिबर्टी 125 का मॉडल 7500 आरपीएम पर 10.06 बीएचपी मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 10.3 एनएम पीक टार्क जनरेट करेगा। इस स्कूटर की कीमत 55 से 60 हजार रुपए तक हो सकती है। यह स्कूटर 4 कलर्स में उपलब्ध करवाया जाएगा।

हीरो जेडआईआर 150

दुपहिया वाहन निर्माता कम्पनी हीरो भी अब 150सीसी स्कूटर सैगमेंट में एंट्री लेने वाली है। हीरो की यह दमदार एंट्री 157 सीसी के स्कूटर के साथ होगी। दो वेरियंट में लांच होने वाले इस ऑटोमैटिक स्कूटर का नाम हीरो जेडआईआर 150 होगा। इस स्कूटर में कम्पनी यूरोपियन स्टाइल और फीचर्स को पेश करेगी।

ट्रेंडिंग वीडियो