scriptयामाहा ने एकसाथ लॉन्च तीन नए स्कूटर | Yamaha launches New Alpha, Ray and Ray Z | Patrika News

यामाहा ने एकसाथ लॉन्च तीन नए स्कूटर

Published: Mar 30, 2015 02:11:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

कंपनी ने इन तीनों स्कूटरों में ब्लूकोर तकनीक दी है जिससे इनका माइलेज 66 किमी प्रतिलीटर का है

नइ दिल्ली। यामाहा इंडिया ने अपने पॉपुलर स्कूटर्स Alpha, Ray और Ray Z के नए वर्जन लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इनमें माइलेज बढ़ाने वाली ब्लूकोर तकनीक दी है। इसके ये तीनों ही स्कूटर्स अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाले हैं। इसके अलावा कंपनी ने इसमें फीचर्स और संबंधी बदलाव करते हुए आकर्षक ग्राफिक्स दिए हैं।

इंजन में हुए हैं कई बदलाव-
यामाहा के इन तीनों ही स्कूटर्स के नए वर्जन्स में 113 सीसी एयरकूल्ड फोर स्ट्रॉक इंजन दिया गया है। इसमें निकेल स्पार्क प्लग लगाया गया है जो इंप्रूव्ड कंबस्टन देता है। इसके अलावा इसमें नया मफलर, बीएस कार्बूरेटर और थ्रोटल पोजिशनिंग सेंसर भी दिए गए हैं। माइलेज बढ़ाने के लिए इनमें ब्लू कोर तकनीक दी गई है। इसके चलते इन स्कूटर्स का माइलेज अब 66 किलोमीटर प्रतिलीटर का है।

एक्स शोरूम दिल्ली के अनुसार कीमतें-
यामाहा एल्फा ब्लूकोर – 49939 रूपए
यामाहा रे जेड ब्लूकोर – 48936 रूपए
यामाहा रे ब्लूकोर – 47805 रूपए
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो