scriptकिराना दुकान में की चोरी, मकान में घुसे तो रंगे हाथ पकड़े गए | bilaspur: Grocery store theft, walked into the house caught red handed | Patrika News

किराना दुकान में की चोरी, मकान में घुसे तो रंगे हाथ पकड़े गए

locationबिलासपुरPublished: Dec 20, 2016 01:09:00 pm

Submitted by:

Kajal Kiran Kashyap

आरोपियों से चोरी की रकम, सब्बल, टूटे हुए ताले बरामद किए गए। कोर्ट के आदेश पर उन्हें जेल भेज दिया गया।

jail

jail

बिलासपुर. तोरवा थानांतर्गत ग्राम महमंद में रविवार रात दो युवकों ने एक किराना दुकान में चोरी की। इसके बाद किसान के मकान में चोरी करने घुसे, लेकिन मकान मालिक की नींद खुल गई और उसने आरेापियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपियों से चोरी की रकम, सब्बल, टूटे हुए ताले बरामद किए गए। कोर्ट के आदेश पर उन्हें जेल भेज दिया गया। तोरवा पुलिस के अनुसार, ग्राम महमंद निवासी किसान रामजी साहू पिता फिरतूराम साहू (64) और परिवार के सदस्य रविवार रात अपने-अपने कमरे में सो रहे थे।

देर रात मकान में आहट सुनकर उनकी नींद खुल गई। उनके जागने पर आरोपी युवक भागने की कोशिश करने लगे। रामजी ने शोर मचाया तो परिवार के अन्य सदस्यों की नींद खुल गई। उन्होंने आरोपियों को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सुखदेव उर्फ छोटन यादव (20) और ललित वर्मा (19) निवासी महमंद बताया। आरोपियों से 500 रुपए नकदी व एक लोहे का सब्बल बरामद किया गया।

उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया। इसी गांव में किराना व्यापारी अशोक साहू पिता छेदीलाल साहू (41) की दुकान से 500 रुपए नगदी चोरी हो गए थे। पुलिस ने चोरी की दूसरी शिकायत मिलने पर आरोपियों से पूछताछ की, जिसमें आरोपियों ने रामजी के मकान में चोरी करना स्वीकार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ धारा 457, 380, 511 व 457, 380 के तहत अलग-अलग अपराध दर्ज किया गया। कोर्ट के आदेश पर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो