scriptपशुओं के लिए समर्पित कर दिया जीवन | bilaspur : Life dedicated to animals | Patrika News

पशुओं के लिए समर्पित कर दिया जीवन

locationबिलासपुरPublished: Jan 10, 2017 06:28:00 pm

Submitted by:

Kajal Kiran Kashyap

उनके आश्रय में 50 गाय एवं 20 श्वान हैं जो अधिकतर रोड एक्सीडेंट के शिकार हुए 

animal

animal

बिलासपुर. रायपुर के नया कैनाल रोड़ रिंग रोड नं 1 के पास रेणुका सोनवाने एवं उनके बेटे राहुल सोनवाने ने गाय एवं श्वान (कुत्तों) के लिए आश्रय स्थल निर्मित कर उन्हें रखा है। उनकी देखभाल भी वे स्वयं करते हैं। 


उनके आश्रय में 50 गाय एवं 20 श्वान हैं जो अधिकतर रोड एक्सीडेंट के शिकार हुए हैं। इन सब पशुओं का उपचार, खाने सहित अन्य खर्च माँ और बेटे मिलकर वहन करते हैं। वे जो रोजगार करते हैं सब इन पशुयों के देखभाल में खर्च कर देते हैं। इन्हें न तो सरकारी मदद मिलती है और न ही कोई सामाजिक संस्था इनकी मदद को आगे आई। सामाजिक कार्यकर्ता शुभिका जैन की सोमवार को अचानक रेणुका सोनवाने से मुलाकात हुई और उन्होंने यह वाकया साझा किया। 


शुभिका ने छत्तीसगढ़ शासन तथा सामाजिक संस्थाओं से आग्रह किया कि वे रेणुका सोनवाने और उनके बेटे की मदद करे ताकि वे जो कार्य कर रहे हैं उसमें वित्तीय मदद मिल सके। साथ ही उन्होंने रेणुका सोनवाने का मोबाइल नंबर 8109418683 भी साझा किया है, ताकि सरकारी अधिकारी एवं सामाजिक संस्था उनसे संपर्क कर मदद कर पाएं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो