scriptमंत्री बृजमोहन के खिलाफ किरणमयी की चुनाव याचिका पर हाईकोर्ट का फैसला आज संभावित | bilaspur news:High Court's decision on Kiranmayee's plea petition against Minister Brijmohan | Patrika News
बिलासपुर

मंत्री बृजमोहन के खिलाफ किरणमयी की चुनाव याचिका पर हाईकोर्ट का फैसला आज संभावित

बिलासपुर. मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के खिलाफ किरणमयी नायक की चुनाव याचिका पर हाईकोर्ट का फैसला शुक्रवार को संभावित है। रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से पराजित होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी किरणमयी नायक द्वारा याचिका दाखिल कर चुनाव में तय सीमा से अधिक राशि खर्च करने का आरोप लगाते हुए निर्वाचन र² किए जाने की मांग […]

बिलासपुरJul 20, 2017 / 10:33 pm

Kajal Kiran Kashyap

highcourt

highcourt

बिलासपुर. मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के खिलाफ किरणमयी नायक की चुनाव याचिका पर हाईकोर्ट का फैसला शुक्रवार को संभावित है। रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से पराजित होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी किरणमयी नायक द्वारा याचिका दाखिल कर चुनाव में तय सीमा से अधिक राशि खर्च करने का आरोप लगाते हुए निर्वाचन र² किए जाने की मांग की गई थी। उक्त मामले में 10 मई को दोनो पक्षों की गवाही पूरी हो गई है। हाईकोर्ट अपना फैसला आज सुना सकता है। याचिका में प्रमुख रुप से आरोप लगाया गया है कि आयोग के रिकार्ड में 20 नवंबर को ही बृजमोहन अग्रवाल का चुनावी खर्च 17 लाख रुपए बताया गया था, जबकि 8 दिसंबर तक उन्हें 16 लाख रुपए खर्च करना था। ज्यादा राशि खर्च करने पर चुनाव आयोग द्वारा अग्रवाल को तीन बार नोटिस जारी किया गया, लेकिन एक का भी जवाब नहीं दिया गया। चुनाव आयोग द्वारा नोटिस मिलने एवं इसका जवाब नहीं देने को कारण मानते हुए याचिकाकर्ता किरणमयी द्वारा निर्वाचन र² किए जाने की मांग की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो