scriptबैंक अफसर बनकर करते थे ऑनलाइन ठगी, मास्टर माइंड सहित आठ सदस्य हुए गिरफ्तार | bilaspur news : were arrested as online bankers | Patrika News
बिलासपुर

बैंक अफसर बनकर करते थे ऑनलाइन ठगी, मास्टर माइंड सहित आठ सदस्य हुए गिरफ्तार

पुलिस के भारी मात्रा में एटीएम कार्ड, 13 नग मोबाइल फोन, 50 हजार रुपए नगद, बैंक पासबुक एवं बोलेरो वाहन जब्त किया है

बिलासपुरJul 14, 2017 / 05:47 pm

Kajal Kiran Kashyap

Online bank officer

Online bank officer

बिलासपुर. पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के मास्टर माइंड व आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। घटना में प्रयुक्त स्मार्ट फोन, मोबाइल, पास बुक, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड एवं नगदी रकम बरामद किया गया है। बीस से अधिक लोग अलग-अलग समूह बनाकर ऑनलाइन ठगी किया करते थे। पुलिस ने सभी आरोपियों को रिमांड पर जेल भेज दिया है।
दिनांक 20 जून को विनोबा नगर आर-5 एसबीआई कॉलोनी निवासी ने सरकण्डा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 12 जून 2017 को उसके मोबाइल फोन पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर अपने आप को बैंक का मैनेजर बताते हुए एटीएम कार्ड का डिटेल ले लिया तथा थोड़ी देर बाद प्रार्थी के एकाउंट से 1 लाख 33 हजार 996 रुपए निकाले जाने का मैसेज मोबाइल पर आया।

READ MORE : पढि़ए शहर की छोटी लेकिन महत्वपूर्ण खबरें…

जिस पर प्रार्थी को ठगे जाने का अहसास हुआ। पुलिस को पूर्व में भी इस प्रकार घटना होने की सूचना मिल रही थी। जिस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस विभाग के आलाधिकारियों ने साइबर सेल को जांच की जिम्मेदारी सौंपी। साइबर सेल द्वारा प्रार्थी के बैंक एकाउंट का स्टेटमेंट प्राप्त कर ठगों की तलाश शुरु की। जिसमें ठगों द्वारा एकाउंट एवं एटीएम का गोपनीय पिन व ओटीपी हासिल कर इलेक्ट्रानिक वॉलेट में ऑनलाइन रुपए स्थानांतरित कर अलग-अलग खातों में पैसे का लेने-देन का कार्य किया गया है।

READ MORE : रिमझिम बारिश का चोरों ने उठाया फायदा, एक ही रात में तोड़ डाले तीन दुकान के ताले, देखिए विडियो

जांच में पता चला कि ठगी की रकम झारखंड राज्य के धनबाद जिले के सरायढेला स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाता धारक मुकेश मिस्त्री एवं देवानंद मंडल के खातों में जमा हुआ था। जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारियों पांच सदस्यीय टीम को धनबाद के लिए रवाना किया। टीम लगातार आरोपियों की पतासाजी करते हुए मास्टर माइंड सहित आठ लोगों को गिरफ्तार करने में कामयाब हो गई। पुलिस को भारी मात्रा में एटीएम कार्ड, 13 नग मोबाइल फोन, 50 हजार रुपए नगद, बैंक पासबुक एवं बोलेरो वाहन जब्त किया है।

READ MORE : माशूका के साथ रंगरलियां मनाते पकड़ाया आरक्षक, देखिए विडियो

4 हजार से अधिक लोगों के साथ की है ठगी : पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस गिरोह द्वारा मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्य के 4 हजार से अधिक लोगों को कॉल कर ठगी किया गया है। साथ ही धनबाद से जुड़े पड़ोसी जिले बोकारो, गिरीडीह, हजारीबाग, जामताड़ा के कई गांवों के संंबंध में जानकारी एकत्र की जा रही है। आरोपियों द्वारा ऑनलाइन ठगी के माध्यम से प्राप्त रकम का उपयोग मकान बनाने, दुकान खोलने, मोबाइल एवं वाहन क्रय करने में किया गया है।

पकड़े गए आरोपियों के नाम : मुकेश मिस्त्री पिता सरजू मिस्त्री, देवानंद मंडल पिता स्व. सुकर मंडल, बेदू मंडल पिता स्व.सुकर मंडल, खूबलाल कुमार मंडल पिता दीपचंद मंडल, दीपचंद मंडल पिता नकलू मंडल, महेन्द्र कुमार मंडल पिता बद्री मंडल, नंदकिशोर मंडल पिता बद्री मंडल, नवीन मंडल पिता चिंतामणी मंडल सभी करमाटांड पंचायत जाताखुंटी थाना टूंडी जिला धनबाद के निवासी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो