scriptट्रैफिक नियमों का पालन करने निकाली बाइक रैली | bilaspur:Traffic rules derived Bike Rally | Patrika News
बिलासपुर

ट्रैफिक नियमों का पालन करने निकाली बाइक रैली

यातायात के नियमों को पालन कराने शहरवासियों को जागरूक कराने के उद्देश्य
से सड़क सुरक्षा समिति व ट्रैफिक पुलिस की ओर से बाइक रैली निकाली गई…

बिलासपुरDec 29, 2015 / 04:08 pm

Kajal Kiran Kashyap

bike railly in bilaspur

bike railly in bilaspur

बिलासपुर. यातायात के नियमों को पालन कराने शहरवासियों को जागरूक कराने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा समिति व ट्रैफिक पुलिस की ओर से बाइक रैली निकाली गई।

बाइक रैली यातायात थाने से शुरू होकर, तारबाहर, तोरवा थाना, दयालबंद गांधी चौक, गोल बाजार, सदर बाजार, सिम्स चौक होते हुए वापस ट्रैफिक थाना पहुंची। रैली की शुरुआत वरिष्ठ नागरिक जफर अली ने हरी झंडी दिखाकर की।

ट्रैफिक डीएसपी मधुलिका सिंह ने बताया कि शहरवासियों को यातायात के नियमों का पालन कराने के उद्देश्य से यह रैली निकाली गई है। इसमें हेलमेट के साथ ही रेड सिग्नल व अन्य नियमों का पालन कर सुरक्षित यातायात के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ट्रैफिक पुलिस के साथ ही बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

Hindi News/ Bilaspur / ट्रैफिक नियमों का पालन करने निकाली बाइक रैली

ट्रेंडिंग वीडियो