scriptट्रेनों की बढ़ी रफ्तार, इससे समय की होगी बचत | bilaspur: Trains Enhanced speed, it would be time saving | Patrika News

ट्रेनों की बढ़ी रफ्तार, इससे समय की होगी बचत

locationबिलासपुरPublished: Sep 29, 2016 11:46:00 am

Submitted by:

Kajal Kiran Kashyap

तीसरी लाइनों के निर्माण के फलस्वरूप क्षमता में बढ़ोतरी हुई एवं यात्री गाडिय़ों के परिचालन समय में कमी लाई गई है

crime,train robbery,women robbers,indian railway

crime,train robbery,women robbers,indian railway

बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 1 अक्टूबर से लागू होने वाले समय सारणी में मेल, एक्सप्रेस एवं पैसेंजर, लोकल सहित 23 ट्रेनों की स्पीड में वृद्धि की है। इन ट्रेनों के परिचालन की गति बढ़ाकर रेलवे ने यात्रा समय में कुल 375 मिनटों की बचत की है। अर्थात प्रतिदिन 6.15 घण्टे की परिचालनिक बचत होगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार स्पीड़ के लिए यह सब कुछ सिलयारी एवं उरकुरा के मध्य 18.10 किलोमीटर तीसरी लाइन का निर्माण पूरा कर लिया गया।

चांपा, झाारसुगुडा के बीच भी तीसरी लाइन का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें से सारागांव से खरसिया तक के नवनिर्मित रेल लाइन को कमीशन किया गया है, जिसके कारण से परिचालन क्षमता में वृद्ध्रि हुई है। इन तीसरी लाइनों के निर्माण के फलस्वरूप क्षमता में बढ़ोतरी हुई एवं यात्री गाडिय़ों के परिचालन समय में कमी लाई गई है। 1 अक्टूबर से नई समय सारणी में यात्रा समय में कमी की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो