scriptकोहरे के कारण लेट होने का रिकॉर्ड बना रहीं ट्रेनें | bilaspur: Trains were delayed due to fog record | Patrika News

कोहरे के कारण लेट होने का रिकॉर्ड बना रहीं ट्रेनें

locationबिलासपुरPublished: Dec 06, 2016 01:40:00 pm

Submitted by:

Kajal Kiran Kashyap

सोमवार को भी कटनी और नागपुर रूट पर चलने वाली उत्तर भारत से आने वाली ट्रेन काफी बिलंब से आईं।

train cancelled by fog

train cancelled by fog

बिलासपुर. कोहरे के कारण उत्तर भारत की ओर से आने वाली ट्रेने लेट होने का रिकार्ड बना रही हैं। पिछले तीन चार दिनों से जोन की दर्जनभ्भर ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 15-15 घंटे तक देर से आ रही हैं। इसके कारण सबसे ज्यादा परेशानी इन एक्सप्रेस ट्रेनों में रिजर्वेशन कराकर जाने वाले यात्रियों को हो रही है। सोमवार को भी कटनी और नागपुर रूट पर चलने वाली उत्तर भारत से आने वाली ट्रेन काफी बिलंब से आईं। गोंडवाना, छत्तीसगढ़ और बरौनी वाली एक्सप्रेस 17 घंटे तक लेट आईं। इससे कई यात्रियों को अपनी टिकिट तक कैंसिल करानी पड़ी।

वहीं दूसरी ओर रेलवे ने कोहरे में होने वाली दुर्घटनाओं को देखते हुए सभी चालकों को नियंत्रित गति में ट्रेन चलने के निर्देश जारी कर दिए हैं। 110 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड वाली एक्सप्रेस व मेल गाडि़यों को अधिकतम 60 की स्पीड या फिर वाकिंग स्पीड में चलाने के लिए गया है। जम्मू और दिल्ली तरफ तो ड्राइवर ट्रेन के आगे अपने सहायक चालक को आगे-आगे चलाकर उन्हीं के इशारे में ट्रेन चला रहे हैं।

कोहरे के कारण एक्सप्रेस ट्रेनों को 10 से 15 किलोमीटर की दूरी वाले स्टेशनों पर भी पहुंचने में दो घंटे का समय लग रहा है। यही कारण है कि ट्रेनें एक-एक दिन तक बिलंब से आ रही हैं। सोमवार को बिलासपुर और उसलापुर स्टेशन में दिल्ली की ओर से आने जाने वाली ट्रेनों का इंतजार करते देखा गया। सबसे ज्यादा परेशानी उन यात्रियों को हो रही है, जिन्होंने इलाज के लिए अस्पतालों से तारीख ले रखी है। या फिर जिन्हें विवाह समारोह में पहुंचा है। इन सब में सबसे ज्यादा फजीहत लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों की हो रही है।

सोमवार को ये रही ट्रेनों की स्थिति

12410 गोंडवाना- 17 घंटे, 12824 संपर्क क्रांति- 3 घंटे 18470 उत्कल- 3:30 घंटे, 18202 नवतनवा एक्सप्रेस- 3:30 घंटे, 12409 गोंडवाना- 14 घंटे, 15159 सारनाथ- 5 घंटे, 18508 हीराकुण्ड- 4:10 घंटे, 18238 छत्तीसगढ़- 7 घंटे, 15232 गोंदिया-बरौनी 9 घंटे लेट आई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो