scriptसिम्स के बाहर से अतिक्रमण हटाने के लिए एमएस ने नगर निगम को लिखा पत्र | cims out of the eviction letter written by the municipal authorities for MS | Patrika News
बिलासपुर

सिम्स के बाहर से अतिक्रमण हटाने के लिए एमएस ने नगर निगम को लिखा पत्र

सिम्स के चिकित्साधीक्षक ने नगर निगम को सिम्स के बाहर से ठेले और गुमटियां हटाने के लिए पत्र लिखा है

बिलासपुरJul 16, 2016 / 04:57 pm

Kajal Kiran Kashyap

cims

cims

बिलासपुर. सिम्स के चिकित्साधीक्षक ने नगर निगम को सिम्स के बाहर से ठेले और गुमटियां हटाने के लिए पत्र लिखा है। यहां लगने वाली गुमटियों और ठेलों से आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। पत्र लिखकर नगर निगम से कार्रवाई करने की मांग की गई है।


उल्लेखनीय है कि सिम्स के चिकित्साधीक्षक ने कुछ दिन पहले परिसर में जनरल पार्किंग पर प्रतिबंध लगा दिया था। इस कारण लोग सड़क पर ही अपने वाहन खड़े कर रहे थेे। इसे कारण जाम की स्थिति निर्मित हो रही थी। जाम लगने पर यातायात डीएसपी मधुलिका सिंह ने वाहन चालकों और गुमटी वालों पर कार्रवाई की थी।

इस बात पर सिम्स प्रबंधन और यातायात विभाग में ठन गई थी। बाद में सिम्स के चिकित्साधीक्षक डॉ. आरके दास ने फरमान वापस लेकर परिसर में ही गाडिय़ां पार्क करने का आदेश दिया। अब उन्होंने परिसर के बाहर सड़क पर अतिक्रमणकारियों को हटाने के लिए नगर निगम को पत्र लिखा है।


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो