scriptराजधानी एक्सप्रेस की तर्ज पर दुर्ग से दिल्ली दौड़ेगी नई सुपरफास्ट ट्रेन | Bilaspur: Delhi Weekly Superfast Express will last through durg Whaya Katni | Patrika News
बिलासपुर

राजधानी एक्सप्रेस की तर्ज पर दुर्ग से दिल्ली दौड़ेगी नई सुपरफास्ट ट्रेन

दुर्ग से व्हाया कटनी होकर दिल्ली के लिए राजधानी एक्सप्रेस की तर्ज पर नई सुपर फास्ट एक्सप्रेस जुलाई महीने में 3 व अगस्त में 4 फेरो समेत 7 फेरो के लिए चलाई जाएगी

बिलासपुरJul 09, 2016 / 11:36 am

Kajal Kiran Kashyap

Nizamuddin Rajdhani train

Nizamuddin Rajdhani train

बिलासपुर. दुर्ग से व्हाया कटनी होकर दिल्ली के लिए राजधानी एक्सप्रेस की तर्ज पर नई सुपर फास्ट एक्सप्रेस जुलाई महीने में 3 व अगस्त में 4 फेरो समेत 7 फेरो के लिए चलाई जाएगी। जोन के महाप्रबंधक के प्रयासों और उत्तर मध्य रेलवे, रेलवे बोर्ड व उत्तर रेलवे के समन्व के बाद दुर्ग से निजामुद्दीन के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने की अनुमति मिली है। दिल्ली रूट की ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ के दबाव के कारण रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

ट्रेन के सभी कोच एसी युक्त होंगे। यह ट्रेन दुर्ग से रविवार को सुबह 7.05 बजे रवाना होगी और सोमवार को सुबह 4.30 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में यह ट्रेन गुरुवार को दोपहर 3.55 बजे निजामुद्दीन से रवाना होगी और शुक्रवार को 12.50 बजे दुर्ग पहुंचेगी।

ट्रेन कटनी होकर चलेगी, जिससे गंतव्य तक पहुंचने में कम समय लगेगा। ट्रेन क्रमांक 04407 जुलाई माह में दुर्ग स्टेशन 17, 24 और 31 जुलाई को चलेगी। वहीं अगस्त में 7, 14, 21 और 29 अगस्त को छूटेगी। इसी प्रकार निजामुद्दीन से यह ट्रेन क्रमांक 04408 से जुलाई महीने में 14, 21, 28 व अगस्त में 4, 11, 18, 25 को रवाना होगी। स्पेशन ट्रेन में 1 एसी-1, 8 एसी-3, 4 एसी-2, एवं एक पेन्ट्रीकार समेत कुल 14 कोच होंगे।

Home / Bilaspur / राजधानी एक्सप्रेस की तर्ज पर दुर्ग से दिल्ली दौड़ेगी नई सुपरफास्ट ट्रेन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो