scriptरेलमंत्री के रिमोट दबाते ही भगत की कोठी हुई नियमित | Railways Minister has regular remote press of Bhagat's Kothi | Patrika News
बिलासपुर

रेलमंत्री के रिमोट दबाते ही भगत की कोठी हुई नियमित

रेल बजट 2013-14 में घोषित हुए  18243/18244 बिलासपुर-भगत की कोठी व 18245/18246 बिलासपुर-बीकानेर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस सेवा के नियमित परिचालन का शुभारंभ बिलासपुर स्टेशन पर सोमवार शाम 6 बजे किया गया

बिलासपुरFeb 02, 2016 / 05:13 pm

Kajal Kiran Kashyap

train

train

बिलासपुर. रेल बजट 2013-14 में घोषित हुए 18243/18244 बिलासपुर-भगत की कोठी व 18245/18246 बिलासपुर-बीकानेर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस सेवा के नियमित परिचालन का शुभारंभ बिलासपुर स्टेशन पर सोमवार शाम 6 बजे किया गया। रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने कान्फ्रेंस हॉल, रेल भवन, नई दिल्ली से रिमोट दबाया तो बिलासपुर स्टेशन पर सांसद लखन लाल साहू ने हरा झंडा दिखाकर टे्रन को रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय की यह अच्छी पहल है। आने वाले बजट में यात्रियों सुविधाओं को बढ़ाने की मांग की जाएगी।


बिलासपुर-भगत की कोठी सोमवार व मंगलवार को बिलासपुर से जबकि भगत की कोठी से शुक्रवार व रविवार को रवाना होगी। इसी प्रकार बिलासपुर-बीकानेर एक्सपे्रस बिलासपुर से गुरुवार व शनिवार जबकि वहां से सोमवार व बुधवार को रवाना होगी। इस टे्रन के शुभारम्भ के अवसर पर बिलासपुर स्टेशन में विधायक सियाराम कौशिक, बिलासपुर महापौर किशोर राय, महाप्रबंधक सत्येन्द्र कुमार, मंडल रेल प्रबंधक रविन्द्र गोयल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में बिलासपुर शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


Hindi News/ Bilaspur / रेलमंत्री के रिमोट दबाते ही भगत की कोठी हुई नियमित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो