scriptराजकिशोर नगर बिजली कार्यालय में तोडफ़ोड़ | vandalized at Raj Kishore Nagar electricity office | Patrika News
बिलासपुर

राजकिशोर नगर बिजली कार्यालय में तोडफ़ोड़

राजकिशोर नगर स्थित बिजली विभाग के कार्यालय में सोमवार की रात्रि 12 बजे अवांछनीय तत्वों ने जमकर हंगामा किया। 

बिलासपुरJun 29, 2016 / 10:31 am

Kajal Kiran Kashyap

vandalized at Raj Kishore Nagar electricity office

vandalized at Raj Kishore Nagar electricity office

बिलासपुर. राजकिशोर नगर स्थित बिजली विभाग के कार्यालय में रात्रि 12 बजे अवांछनीय तत्वों ने जमकर हंगामा किया। लोगों ने ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को कमरे में बंद कर दिया। यही नहीं टेलीफोन सेट को पटक दिया और कर्मचारियों के साथ गालीगलौज भी की। हंगामा करने वालों से बचने के लिए कर्मचारी कार्यालय छोड़कर भाग गए थे। 

 घटना की सूचना मिलने पर सरकण्डा पुलिस जब तक पहुंचती तब उत्पाती भाग गए। सोमवार की रात्रि 10.30 बजे जमकर बारिश हुई। इसके कारण सरकण्डा क्षेत्र में तीन घंटे तक बिजली बंद रही। बिजली बंद होने के बाद विभागीय कर्मचारी अपोलो, नूतन चौक, राजकिशोर नगर के पास उड़े जंपर को सुधार रहे थे। राजकिशोर नगर में रात्रि 12 बजे तक बिजली नहीं आई थी। लगातार लोगों द्वारा बिजली विभाग में फोन किया जा रहा था लेकिन कोई फोन भी रिसीव नहीं कर रहा था। इससे नाराज दर्जन भर युवक मोटर सायकल से आर के नगर स्थित बिजली कार्यालय पहुंचे।

यहां ठेकेदार के कर्मचारी बैठे थे जिनसे उन्होंने जमकर गालीगलौज की। कार्यालय का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। फिर दरवाजा खोलकर इन युवकों ने टेलीफोन को पटक दिया । कार्यालय में रखे सामान को इधर-उधर फेंक दिया। युवकों के हंगामा करने से सहमे कर्मचारी कार्यालय छोड़कर भाग गए। घटना की सूचना सरकण्डा पुलिस को दी गई। पुलिस के पहुंचने के पहले सभी युवक नदारद हो गए थे। बिजली विभाग की ओर किसी के खिलाफ थाना में शिकायत नहीं की गई है। पिछले शुक्रवार को भी रात्रि 12 बजे तक बिजली नहीं आने पर भाजपा पार्षद राजेश दुसेजा ने अशोक नगर के नागरिकों के साथ मिलकर चक्का जाम किया था। 

बारिश के बाद कई जगहों पर बिजली बंद हो गई थी जिसे सुधारने में काफी समय लग गया था। राजकिशोर नगर स्थित कार्यालय में कुछ लोगों द्वारा हंगामा किया गया है। किसी के खिलाफ पुलिस में शिकायत नहीं की गई है – सीएम बाजपेयी, एई, राजकिशोर नगर, बिजली विभाग 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो