scriptशराब सेवन से लीवर में चले जाते हैं आंतों के जीवाणु | Liquor pushes bacterias to liver | Patrika News

शराब सेवन से लीवर में चले जाते हैं आंतों के जीवाणु

Published: Feb 13, 2016 11:10:00 pm

शराब शरीर के रोगाणुओं से लडऩे की क्षमता को कम करता है

Liquor

Liquor

न्यूयॉर्क। शराब का सेवन व्यक्ति के लिए कई तरह से घातक साबित होता है। हालिया अध्ययन में यह खुलासा हुआ है कि शराब के सेवन से आंतों के जीवाणु लीवर में चले जाते हैं, जिससे लीवर संबंधित बीमारियां होती हैं। शोधकर्ताओं के मुताबिक, शराब आंतों में प्राकृतिक एंटीबायोटिक के निर्माण को कम करते हैं और लीवर में जीवाणुओं के विकास में सहायता पहुंचाते हैं, जिससे लीवर की बीमारियां होती हैं।

अमेरिका में यूनिवर्सिटी ऑफ कैलीफोर्निया के सैन डिएगो स्कूल ऑफ मेडिसिन में वरिष्ठ लेखक बन्र्ड स्कनाबल ने कहा, शराब शरीर के रोगाणुओं से लडऩे की क्षमता को कम करता है। उन्होंने कहा, और जब शरीर की रोगाणुओं से लडऩे की क्षमता घटती है, तो शराब से संबंधित लीवर की बीमारियां सामने आती हैं। इससे बचने के लिए शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना बढिय़ा विकल्प है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो