scriptऐश्वर्या राय करने जा रही हैं वो काम जो आज तक किसी भारतीय महिला ने नहीं किया | Aishwarya Rai Bachchan to be Felicitated At IIFM | Patrika News
बॉलीवुड

ऐश्वर्या राय करने जा रही हैं वो काम जो आज तक किसी भारतीय महिला ने नहीं किया

ऐश्वर्या राय करने जा रही वो काम जो आज तक किसी भारतीय महिला ने नहीं किया, जानकर आपको भी होगा गर्व……….

Jul 23, 2017 / 11:44 am

भूप सिंह

aishwarya rai

aishwarya rai

मुंबई। बच्चन परिवार की बहू और बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन वो काम करने जा रही हैं जो अब तक किसी भारतीय महिला ने ​नहीं किया है। बता दें कि मेलबर्न में होने वाले भारतीय फिल्म महोत्सव ‘IFFM’ में उनको विश्व सिनेमा के योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। IFFM आस्ट्रेलिया में होने वाला भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा वार्षिक समारोह है। IFFM में भारतीय सिनेमा का जश्न मनाने के लिए आयोजित होने वाले विशेष सत्र ‘सेलिब्रेटिंग इंडिया एक्ट 70!’ के दौरान ऐश्वर्या मेलबर्न के फेडरेशन चौक पर भारतीय ध्वज फहराएंगी। इसी के साथ वह एेसा करने वाली पहली भारतीय महिला बन जाएंगी।



ऐश्वर्या राय को 11 अगस्त की रात वेस्टपैक आईएफएफए पुस्कार समारोह में विक्टोरिया सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस समारोह के निर्देशक मितू भौमिक लांगे ने एक बयान में कहा, ‘हमारे लिए इस बार अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन का IFFM में स्वागत करना सम्मान की बात होगी। वह एक इंटरनेशनल हस्ती हैं और आस्ट्रेलियाई दर्शकों में बेहद लोकप्रिय हैं। यह सभी भारतीयों के लिए एक सम्मान की बात होगी, जब वह मेलबर्न की धरती पर भारतीय ध्वज फहराने वाली पहली भारतीय महिला बनेंगी।’



भौमिक ने कहा, ‘विश्व सिनेमा में उनके अतुलनीय योगदान को देखते हुए सरकार द्वारा उनका सम्मान किया जाएगा। हम सभी इस अनुभव के लिए बेकरार हैं।’

Home / Entertainment / Bollywood / ऐश्वर्या राय करने जा रही हैं वो काम जो आज तक किसी भारतीय महिला ने नहीं किया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो