script

See Video : मोदी की अपील पर अक्षय का सैनिकों को संदेश

Published: Oct 26, 2016 11:08:00 am

पीएम मोदी के इस अपील पर अभिनेता अक्षय कुमार ने भारतीय सैनिकों को दिवाली की शुभकामना देने के साथ ही वीडियो के जरिए एक विशेष संदेश भी भेजा है….

Akshay Kumar

Akshay Kumar

मुंबई। हाल ही में एक वीडियो के जरिए सैनिकों के लिए पीएम मोदी ने बहुत नए तरीके से दीवाली का संदेश दिया। मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि वो अपनी दीवाली में सैनिकों को जरूर याद रखें. उन्हें दीवाली विश करें। पीएम मोदी के इस अपील पर अभिनेता अक्षय कुमार ने भारतीय सैनिकों को दिवाली की शुभकामना देने के साथ ही वीडियो के जरिए एक विशेष संदेश भी भेजा है। ट्विटर पर इस वीडियो को साझा करते हुए अक्षय ने कहा, ‘त्योहार मनाने का सबसे अच्छा तरीका अपने प्रियजनों के साथ मनाना है और हमें अपने परिवार के साथ त्योहार का जश्न मनाने का मौका आपकी (सैनिकों) वजह से मिला है। आप हमारे बारे में बिना कुछ जाने हमें प्यार करते हैं और हमारी सुरक्षा करते हैं।’



अभिनेता के मुताबिक, ‘मैं यह दिवाली सारे सैनिकों को समर्पित करता हूं। हम आपकी वजह से सुरक्षित हैं। यह सैनिकों को मेरा संदेश है।’ अक्षय (49) ने लोगों से भी सैनिकों को विशेष दिवाली संदेश भेजने का आग्रह किया। फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ के सितारे ने लिखा, ‘आपकी एक शुभकामना इस दीवाली कई लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का कारण बन सकती है। अपना ‘संदेश’ सैनिकों को अभी ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट माईजीओवी डॉट इन’ या नरेंद्र मोदी एप्लीकेशन के जरिए भेजें और उन लोगों को लिए इसे एक विशेष दिवाली बना दें।’


इससे पहले अभिनेता ने उड़ी हमले में शहीद हुए सौनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक वीडियो जारी किया था। उन्होंने पाकिस्तानी कलाकारों को प्रतिबंधित किए जाने के मामले में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा था, ‘हमें पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध के बारे में सोचने की बजाय भारतीय सैनिकों के बारे में सोचना चाहिए।’


‘जान बचाओ’ अभियान के एम्बेसडर बने अक्षय
अपने फिटनेस मंत्र के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता अक्षय कुमार को ‘जान बचाओ’ स्वास्थ्य अभियान के एम्बेसडर के रूप में उतारा गया है। भामला फाउंडेशन के अध्यक्ष आसिफ भामला ने अक्षय के साथ बृहन्मुंबई नगर निगम (एमसीजीएम) के स्वास्थ्य एम्बेसडर के रूप में करार किया है। राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित अभियान एमसीजीएम और फाउंडेशन की एक अनोखी पहल है। इस अभियान का शुभारंभ बुधवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस करेंगे।


‘लगे रहो मुन्ना भाई’, ‘थ्री ईडियट्स’ और ‘पीके’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हिरानी इसे लेकर बहुत उत्साहित हैं। हिरानी ने कहा, ‘यह एक बड़ा कदम है और हम खुश हैं कि इसमें अक्षय जैसा चेहरा है। यह विचार सुस्त जीवनशैली को छोडऩे और देर होने से पहले खुद को बचाने के लिए है। हमने इस वीडियो को बनाने का आनंद लिया।’

उल्लेखनीय है कि बिल मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के साथ ‘टीबी हारेगा देश जीतेगा’ अभियान में महानायक अमिताभ बच्चन को शामिल किया गया था।

ट्रेंडिंग वीडियो