scriptअनिल की भारतीय लेखकों को नसीहत, कहा-पश्चिम से सीखें | Anil Indian authors advise, learn from the West | Patrika News

अनिल की भारतीय लेखकों को नसीहत, कहा-पश्चिम से सीखें

Published: Feb 13, 2016 02:02:00 pm

Submitted by:

dilip chaturvedi

अभिनेता अनिल कपूर ने भारतीय टीवी लेखकों को आंका कमजोर। कहा-लेखकों को पश्चिम से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है…

anil kapoor

anil kapoor

मुंबई। 24: सीजन 2 की तैयारी में व्यस्त अभिनेता-निर्देशक अनिल कपूर का मानना है कि भारत के लेखक पश्चिम से बहुत कुछ सीख सकते हैं। धारावाहिक 24 अनिल द्वारा अभिनीत और निर्मित है। यह अमरीकी शो का भारतीय रूपांतरण है। वहीं अनिल ने कहा, मैंने व्यक्तिगत रूप से महसूस करता हूं कि पश्चिम में टेलीविजन लेखन कुछ और है यह अभूतपूर्व है। इस तरीके का इस्तेमाल हम निश्चित रूप से कर सकते हैं।

उन्होंने कहा, भारत में अच्छी सामग्री है, लेकिन हमारे पास लेखक अच्छे नहीं हैं, जो इसे अच्छी कहानी में ढाल सकें, इसलिए हमें पश्चिम से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। एलन अमीन द्वारा निर्देशित 24 : सीजन 2 मारधाड़ से भरपूर है। इसमें साक्षी तंवर, सुरवीन चावला, आशीष विद्यार्थी, सिकंदर खेर और ऋतू शिवपुरी जैसे सितारे नजर आएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो