script

बेटियां, पिता की कमजोरी होती हैं : अमिताभ

Published: Apr 25, 2015 07:21:00 pm

शूजीत सरकार
की फिल्म “पीकू” में अभिताभ ने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के पिता की भूमिका निभाई
है

Amitabh Bachchan

Amitabh Bachchan

मुंबई। फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म “पीकू” पिता-पुत्री के रिश्ते पर आधारित है, जो “बेटी बचाव” अभियान के पक्ष में संदेश देती है। अमिताभ ने कहा कि बेटियां पिता की कमजोरी होती हैं।

अमिताभ ने शुक्रवार को फेसबुक पर लिखा, फिल्म “पीकू” जीवन का एक हिस्सा है…एक यात्रा है…पिता-पुत्री की कहानी है…बेटियां पिता की कमजोरी होती हैं…और हमेशा रहे ं…परिवार में बेटी के होने का आनंद उठाएं।

शूजीत सरकार की फिल्म “पीकू” में अभिताभ ने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के पिता की भूमिका निभाई है। अभिनेता इरफान खान भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। अमिताभ असल जिंदगी में भी एक बेटी श्वेता के पिता हैं।

उन्होंने अपने ब्लॉग पर लिखा, इन दिनों मैं बेटियों के साथ हूं। घर पर श्वेता है और काम पर पीकू, उनकी मौजूदगी मेरा सौभाग्य है। मेरी असल और पर्दे की जिंदगी एक ही पटरी पर चल रही है। ऎसा होता नहीं है, पर इस बार हुआ है। फिल्म की कहानी जूही चतुर्वेदी ने लिखी है। फिल्म आठ मई को प्रदर्शित हो रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो