scriptDebt Recovery Case:राजपाल यादव को सुप्रीम कोर्ट ने जमकर फटकारा | Debt Recovery Case: SC Fiercely Rebuked Actor Rajpal Yadav. | Patrika News
बॉलीवुड

Debt Recovery Case:राजपाल यादव को सुप्रीम कोर्ट ने जमकर फटकारा

कर्ज मामले में कोर्ट के आदेश को हल्के में लेने के चलते क्या एक्टर राजपाल को फिर जाना पड़ेगा जेल…

Jul 26, 2016 / 05:06 pm

dilip chaturvedi

rajpal

rajpal


गारैतलब है कि हाल ही दिल्ली हाई कोर्ट ने राजपाल यादव को 6 दिन के लिए जेल भेजने का आदेश दिया था। इस फैसले को अभि‍नेता ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती थी। लेकिन कर्ज से जुड़े इस मामले में उनके अब तक के बर्ताव को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट खासा नाराज हो गया। जस्टिस कुरियन जोसफ और रोहिंटन नरीमन की बेंच ने उन्हें आड़े हाथों लेते हुए कहा, ‘आपने न्यायिक प्रक्रिया को मजाक समझ लिया है। हम आपको अहसास कराएंगे कि कोर्ट की ताकत क्या होती है।’

मामला पांच करोड़ का…जा चुके हैं जेल…
राजपाल ने ‘अता पता लापता’ नाम की फिल्म बनाने के लिए मुरली प्रोजेक्ट्स नाम की कंपनी से 5 करोड़ रुपए बतौर कर्ज लिए थे। अभि‍नेता द्वारा कर्ज के पैसे नहीं चुकाने पर कंपनी ने दिल्ली हाई कोर्ट में मुकदमा दायर दिया। राजपाल हाई कोर्ट में बार-बार कर्ज की रकम चुकाने को लेकर टालमटोल करते रहे। अभि‍नेता ने हाई कोर्ट में नकली दस्तखत वाले झूठे दस्तावेज भी जमा करवाए थे, जिससे नाराज होकर हाई कोर्ट की सिंगल बेंच ने दिसंबर 2013 में उन्हें 10 दिन के लिए जेल भेजने का आदेश दिया था। राजपाल ने 4 दिन जेल में भी गुजारे। इसके बाद डबल बेंच ने उनकी सजा को स्थगित कर दिया।

Rajpal-Yadav-Stills.jpg” border=”0″ title=”rajpal” alt=”rajpal” align=”center” margin-left=”10″ margin-right=”10″>

क्या कंगाल हो गए हैं राजपाल…
राजपाल यादव पैसे चुकाने में आनाकानी क्यों कर रहे हैं? क्या उनके पास पैसे नहीं हैं? क्या वो कंगाल हो गए हैं? राजपाल के वकील ने कोर्ट के सामने जो दलील रखी, उससे तो यही लगता है कि राजपाल के पास पैसे नहीं हैं। हालांकि इससे पहले उन्होंने कई बार कर्ज चुकाने को लेकर कोर्ट में वादे किए, लेकिन उन्हें निभाया नहीं। इससे नाराज हाई कोर्ट ने उन्हें पहले की बची 6 दिन की सजा काटने का आदेश दिया, तो सजा से बचने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे राजपाल से जजों ने जरा भी सहानुभूति नहीं दिखाई। कोर्ट ने राजपाल यादव को कर्ज चुकाने पर ठोस जानकारी देने के लिए शुक्रवार 29 जुलाई तक का समय दिया है।

Home / Entertainment / Bollywood / Debt Recovery Case:राजपाल यादव को सुप्रीम कोर्ट ने जमकर फटकारा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो