scriptडॉक्टर्स ने आदेश की कीमोथेरेपी को लेकर खड़े किए हाथ | Doctors give upon chemotherapy of music director Aadesh Srivastav | Patrika News

डॉक्टर्स ने आदेश की कीमोथेरेपी को लेकर खड़े किए हाथ

Published: Sep 04, 2015 01:54:00 pm

संगीतकार आदेश श्रीवास्तव
कैंसर से जूझ रहे है और इस लड़ाई मेें उनका साथ देने वाले डॉक्टर्स भी शायद अब हार
मान चुके है

Aadesh Shrivastava1

Aadesh Shrivastava1

मुंबई। हिंदी सिनेमा में चलते-चलते, बाबुल, राजनीति, कभी खुशी कभी गम और बागबान जैसी ना जाने कितनी ही फिल्मों के जरिए अपने संगीत का जादू चलाने वाले संगीतकार आदेश श्रीवास्तव कैंसर से जूझ रहे है और इस लड़ाई मेें उनका साथ देने वाले डॉक्टर्स भी शायद अब हार मान चुके है। 48 वर्षीय आदेश कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में पिछले 44 दिनों से अपना इलाज करवा रहे है।



आदेश का इलाज कर रहे डॉक्टर्स ने अब उनका ट्रीटमेंट बंद कर दिया है क्योंकि कीमोथेरेपी क र रहे उन डाक्टर्स के मुताबिक आदेश की बॉडी ने इस ट्रीटमेंट पर प्रतिक्रिया देना बंद कर दिया है। बावजूद इसके डाक्टर्स हर वो मुमकिन कोशिश कर रहे है जिससे उन्हें बचाया जा सके और खुद आदेश भी इस लड़ाई को साहस से लड़ रहे है।

पब्लिक ही नहीं, इंडस्ट्री में भी आदेश के चाहने वाालो की क मी नहीं है। आदेश के दोस्त और शुभचिंतकों की लिस्ट बहुत लम्बी है, जो समय अनुसार उनके हाल-चाल जानने हॉस्पिटल पहुॅच जाते है। इंडस्ट्री के मेेगास्टार बिग-बी और किंग खान शाहरूख फोन पर रोजाना संपर्क बनाए रखते है। इनके अलावा टीना अंबानी समेत म्यूजिक इंडस्ट्री के सोनू निगम, कुमार शानू, अल्का यागनिक, उदित नारायण समेत डायरेक्टर शेखर कपूर भी आदेश से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे।


ट्रेंडिंग वीडियो