scriptजगदीप को मिली “सूरमा भोपाली” से पहचान | happy birth day Jagdeep | Patrika News

जगदीप को मिली “सूरमा भोपाली” से पहचान

Published: Mar 28, 2015 04:33:00 pm

फिल्म “शोले” के “सूरमा भोपाली” के किरदार से जानती है दूनिया,अफसाना से किया
डेब्यू 

मुंबई। श्ईयद ईश्तियाक अहम यानी जगदीप को बॉलवुड में सुरमा भोपाली के नाम से जाना जाता है। अमिताभ बच्चन,धमेंद्र स्टारर फिल्म “शोले” में सूरमा भोपाली के किरदार ने जगदीप को नई पहचान दिलाई। कॉमेडी और दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाने वाले एक्टर का जन्म 29 मार्च 1939 में दतिया में हुआ।

फिल्म अंदाज अपना अपना में सलमान के पिता का रोल किया। फिल्म में जगदीप का किरदार दर्जी का था जो अपने नालायक बेटे से परेशान रहता है। फिल्म में उनकी एक्टिंग को दर्शकों द्वारा काफी पंसद किया गया। एक्टर ने बी आर चोपड़ा की फिल्म “अफसाना” से बतौर चाइल्ड आर्टिस बॉलीवुड में कदम रखा।

आपको बता दें कि एक्टर जगदीप मशहूर एक्टर और बूगी वूगी के जज जावेद जाफरी और नवेद जाफरी के पिता हैं।

गौरतलब है कि जगदीप “शोले”,”बिदाई”,”अंदाज अपना अपना”,”बॉम्बे टू गोवा” जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो