scriptघर में फिल्मी माहौल के चलते अजय बने हीरो | Happy birthday Ajay Devgan | Patrika News

घर में फिल्मी माहौल के चलते अजय बने हीरो

Published: Apr 01, 2015 04:30:00 pm

जय ने एक्टिंग के साथ-साथ प्रोडेक्शन में हाथ आजमाया, उन्होंने
सबसे पहले “राजू चाचा” प्रोड्यूस की

बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन का जन्म 2 अप्रैल 1969 को दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में हुआ। उनके पिता वीरू देवगन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने स्टंट क ोरियोग्राफर हैं और मां वीना देवगन एक फिल्म प्रोड्यूसर हैं।

अजय ने अपने करियर की शुरूआत 1991 में फिल्म “फूल और कांटे” से की थी। फिल्म हिट हुई और अजय इंडस्ट्री के नए एक्शन हीरो बन गए। इसके बाद उन्होंने “जिगर”, “दिलवाले”, “विजयपथ”, “इश्क”, “हम दिल दे चुके सनम”, “सिंघम”, “सन ऑफ सरदार”, “सिंघम रिटर्न्स” जैसी फिल्में की।

अजय ने एक्टिंग के साथ-साथ प्रोडेक्शन में हाथ आजमाया, उन्होंने सबसे पहले “राजू चाचा” प्रोड्यूस की। इसके बाद वे “यू मी और हम” लेकर आएं। दोनों की फिल्मों में अजय अपनी पत्नी काजोल के साथ नजर आएं। उन्होंने 1999 में काजोल से शादी की। अजय ने अपने करियर में कई अवॉर्ड्स जीते, उनमें दो नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स भी शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो