scriptदीना ने तय किया गुजराती थिएटर से बॉलीवुड तक का सफर | Happy birthday Dina Pathak | Patrika News

दीना ने तय किया गुजराती थिएटर से बॉलीवुड तक का सफर

Published: Mar 03, 2015 05:06:00 pm

छोटी उम्र में उन्होंने एक्ट्रेस के तौर पर इंडियन नेशनल थिएटर ज्वाइन किया था

मशहूर एक्ट्रेस और गुजराती थिएटर की डायरेक्टर दीना पाठक का जन्म 4 मार्च, 1922 को गुजरात के अमरेली में हुआ था। बचपन से ही उनका रूझान फैशन और फिल्म्स की तरफ था। छोटी उम्र में उन्होंने एक्ट्रेस के तौर पर इंडियन नेशनल थिएटर ज्वाइन किया था।

दीना ने मुंबई में कॉलेज की पढ़ाई की, वे अपने स्टूडेंट एक्टिविजम की वजह से जानी जाने लगी। उन्होंने “गोलमाल” , “खुबसूरत”, “कोशिश”, “उमराव जान”, “मिर्च मसाला” जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया। उन्होंने कई गुजराती फिल्में “मोटी बा”, “मालेला जीव”, “भावनी भवई” भी की।

दीना की दो बेटियां सुप्रिया और रत्ना पाठक हैं। दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है। जीना ने अपने 60 साल के करियर में 120 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कि या। 11 अक्टूबर, 2002 को हार्ट अटैक के चलते उनकी मौत हो गई थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो