script“कॉमेडी के किंग” थे जसपाल भट्टी, एक्सिडेंट में हुई थी मौत | Happy birthday Jaspal Bhatti | Patrika News

“कॉमेडी के किंग” थे जसपाल भट्टी, एक्सिडेंट में हुई थी मौत

Published: Mar 02, 2015 11:51:00 am

भट्टी ने चंडीगढ़ के पास मोहाली में एक ट्रेनिंग
स्कूल “जोक फैक्ट्री” स्थापित किया

मशहूर एक्टर-कॉमेडियन जसपाल भट्टी का जन्म 3 मार्च, 1955 को अमृतसर में हुआ। भट्टी ने चंडीगढ़ से इंजीनियरिंग किया। उन्हें अपने व्यंग्यात्मक ह्यूमर के लिए जाना जाता है। भट्टी को “किंग ऑफ कॉमेडी” भी कहा जाता था।

भट्टी 1990 के शुरूआत में “फ्लॉप शो” में अपनी पत्नी सविता भट्टी के साथ नजर आएं। इस शो ने खूब वाहवाही लूटी। भट्टी ने टीवी शो “उल्टा पुल्टा” और “नॉनसेंस प्राइवेट लिमिटेड” जैसे शो डायरेक्ट किए और उनमें एक्टिंग भी की। इसमें उन्होंने अपने ह्यूमर से लोगों का दिल जीत लिया।

भट्टी ने “फना”, “कोई मेरे दिल से पूछे”, “आ अब लौट चले” जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया। भट्टी ने अपनी पत्नी के साथ सेलिब्रिटी कपल डांस शो “नच बलिए” में भी हिस्सा लिया था। भट्टी ने चंडीगढ़ के पास मोहाली में एक ट्रेनिंग स्कूल “जोक फैक्ट्री” स्थापित किया।

भट्टी को रिपब्लिक डे 2013 को पद्म भूषण अवॉर्ड से नवाजा गया। 25 अक्टूबर, 2012 को जालंधर में एक कार एक्सीडेंट में भट्टी की मौत हो गई थी। उस वक्त भट्टी के बेटे जसराज भट्टी कार चला रहे थे। ये एक्सीडेंट भट्टी की फिल्म “पावरकट” रिलीज होने के एक दिन पहले ही हुआ था।

ट्रेंडिंग वीडियो