scriptकोरियोग्राफर से डायरेक्टर बने रेमो, बनाई देश की पहली 3D फिल्म | Happy birthday Remo D'Souza | Patrika News

कोरियोग्राफर से डायरेक्टर बने रेमो, बनाई देश की पहली 3D फिल्म

Published: Apr 01, 2015 04:26:00 pm

रेमो अपने स्कूली दिनों में एथलिट हुआ
करते थे, उन्हें 100 मीटर रेस में प्राइज भी मिल चुके हैं

मशहूर कोरियोग्राफर-डायरेक्टर रेमो डिसूजा का जन्म 2 अप्रैल 1972 को केरल में हुआ। रेमो का असली नाम रमेश गोपी है। उनके पिता एयरफोर्स में होने के चलते रेमो की पढ़ाई अलग-अलग जगहों से हुई। गुजरात के जामनगर में अपने स्कूली दिनों में रेमो एथलिट हुआ करते थे, उन्हें 100 मीटर रेस में प्राइज भी मिल चुके हैं।

रेमो कोरियोग्राफर और डायरेक्टर के अलावा एक्टर भी हैं, लेकिन उनका ज्यादा जोर कोरियोग्राफी पर ही रहा। उन्होंने “डांस इंडिया डांस”, “झलक दिखला जा” जैसे डांस रिएलिटी शो भी जज किए। डायरेक्टर के रूप में रेमो की पहली हिंदी फिल्म “फालतू” थी, जिसे बॉक्सऑफिस पर मिक्स्ड रिव्यू मिला।

देश की पहली 3डी फिल्म बनाने का श्रेय भी रेमो को ही जाता है। उन्होंने पहली 3डी फिल्म “ABCD – AnyBody Can Dance”
डायरेक्ट की। इस फिल्म में उन्होंने “डीआईडी” के कंटेस्टेंट्स धर्मेश, सलमान युसूफ खान, भावना, प्रिंस को लिया। इस फिल्म में साउथ स्टार प्रभु देवा और विदेशी डांस रि एलिटी शो “सो यू थिंक यू केन डांस” की लॉरेन भी नजर आएं। अब रेमो इसका सीक्वल “ABCD2” बना रहे हैं, जिसमे श्रद्धा कपूर और वरूण धवन पहली सिल्वर स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो