script

Kargil Vijay Diwas 2017 : जब सिल्वर स्क्रीन पर लिखी गर्इ भारतीय सेना की शौर्य गाथा, यहां पढ़ें

Published: Jul 23, 2017 03:32:00 pm

Kargil Vijay Diwas 2017 : जब सिल्वर स्क्रीन पर लिखी गर्इ भारतीय सेना की शौर्य गाथा, यहां पढ़ें…

Kargil conflict

Kargil conflict

मुंबई। शहीद दिवस के मौके हम नजर डालते हैं बॉलीवुड की उन फिल्मों पर जो ‘कारगिल युद्घ’ पर आधारित सर्वश्रेष्ठ फिल्में हैं जिनकी विषय वस्तु ना सिर्फ देशभक्ती से ओतप्रोत है बल्कि जोश व जज्बा भी जगाती हैं। जब से भारत-पाकिस्तान का बटवारा हुआ है तब से लेकर अब तक दोनों देशों के बीच सीमा पर कई बार जंग लड़ी जा चुकी हैं। हर लड़ाई में भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त दी है। कारगिल युद्ध भारत और पाकिस्तान के बीच मई और जुलाई 1999 के बीच कश्मीर के करगिल जिले में हुए सशस्त्र संघर्ष का नाम है। इसकी शुरुआत उस समय हुई थी जब पाकिस्तानी फौजियों और कश्मीरी आतंकवादियों को कारगिल की चोटी पर देखा गया था। दुनिया के सबसे ऊंचे इलाके में लड़ी गई जंग 2 महीने से ज्यादा दिन तक चली। भारतीय सैनिकों ने 26 जुलाई 1999 को कारगिल युद्ध में जीत हासिल की और इसके बाद से हर साल यह दिन विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। बॉलीवुड में भी दोनों देशों के बीच रिश्‍तों और लड़ाइयों पर कई फिल्‍में बनी हैं। पेश है ऐसी ही कुछ फिल्‍मों की झलक…’



LOC कारगिल (2003)
निर्देशक जेपी दत्ता ने भारतीय सिनेमा को युद्घ पर आधारित कई फिल्में दी है जिनमें से एक ‘एलओसी कारगिल’ है। यह फिल्म 2003 में रिलीज हुई थी जो भारत और पाकिस्तान के बीच हुए कारगिल युद्ध पर आधारित है। कारगिल युद्ध के बैकग्राउंड पर बनी फिल्म ‘LOC कारगिल’ में जे.पी. दत्ता ने उन सभी ऑफिसर्स को दिखाया है जिनकी बदौलत हम पाकिस्तान को खदेड़ने में सफल हो सके थे। फिल्म काफी लंबी है लेकिन बेहद खूबसूरती से बनाई गई यह फिल्म दर्शकों को बांधे रखती है। इस फिल्म में कई कलाकारों ने काम किया था। जिसमें संजय दत्त, अजय देवगन, सैफ अली खान, सुनील शेट्टी/a>, संजय कपूर, अभिषेक बच्चन, अक्षय खन्ना मोहनीश बहल, नागार्जुन अक्कीनेनी, आशोतोष राना, रानी मुखर्जी, करन नाथ, मनोज वाजपेयी, करीना कपूर, रवीना टंडन और महिमा चौधरी ने मुख्य भूमिका में थी।



लक्ष्‍य (2004)
यह फिल्म 2004 में रिलीज की गई थी इस फिल्म में 1999 कारगिल युद्ध के कुछ अंश दिखाए गए हैं। फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से एक इंडियन आर्मी ऑफिसर युद्ध जीतना ही अपने जीवन का लक्ष्य बना लेता है। रितिक रोशन लेफ्टिनेंट करण शेरगिल (बाद में कार्यवाहक कप्तान) की भूमिका में है, जो अपनी टीम का नेतृत्व (प्रारंभ में 12 सदस्य और बाद में 6) कर आतंकवादियों पर जीत पाते हैं। यह 1999 के कारगिल युद्ध के संघर्ष की ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित एक काल्पनिक कहानी है। फिल्‍म को डायरेक्‍ट किया है बॉलीवुड निर्देशक और एक्‍टर फरहान अख्‍तर ने। फिल्‍म में मुख्‍य भुमिका में नजर आए एक्‍टर अमिताभ बच्‍चन, रितिक रोशन, प्रीति जिंटा, ओम पुरी और बोमन ईरानी

ट्रेंडिंग वीडियो