script“जय जवान जय किसान” के नारे में अब “किसान” नहीं : अक्षय कुमार | No kisan in Jai jawan jai kisan slogan now: Akshay Kumar | Patrika News
बॉलीवुड

“जय जवान जय किसान” के नारे में अब “किसान” नहीं : अक्षय कुमार

हमने “जय जवान जय किसान” सुना है, लेकिन अब मैं महसूस करता हूं कि इस प्रसिद्ध
नारे से “किसान” को बाहर कर दिया गया है

Apr 25, 2015 / 04:00 pm

प्रीती जैन

akshay kumar

akshay kumar

नोएडा। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार दिल्ली में आम आदमी पार्टी की रैली में किसान गजेन्द्र सिंह की आत्महत्या को बेहद निराशाजनक बताया है। अभिनेता ने कहा, हम लोगों ने “जय जवान जय किसान” के नारे से “किसान” को भुला दिया।

अक्षय ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, हाल में एक किसान द्वारा की गई आत्महत्या बहुत दु:खद और बेहद निराशाजनक है। हमने “जय जवान जय किसान” सुना है, लेकिन अब मैं महसूस करता हूं कि इस प्रसिद्ध नारे से “किसान” को बाहर कर दिया गया है।

अक्षय इन दिनों फिल्म “गब्बर इज बैक” के प्रमोशन में बिजी है। फिल्म के प्रमोशन के लिए आए थे जो देश में भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठाती है। फिल्म में श्रुति हासन, करीना कपूर, सोनू सूद और प्रकाश राज भी मुख्य भूमिका में है। फिल्म 1 मई को रिलीज होगी।

Home / Entertainment / Bollywood / “जय जवान जय किसान” के नारे में अब “किसान” नहीं : अक्षय कुमार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो