scriptशिव सेना ने पाक एक्ट्रर्स का समर्थन देने पर सलमान पर तंज कसा | Raj Thackeray slams Salman Khan for supporting Pakistani artists | Patrika News
बॉलीवुड

शिव सेना ने पाक एक्ट्रर्स का समर्थन देने पर सलमान पर तंज कसा

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना चीफ राज ठाकरे ने पाकिस्तानों कलाकारों का समर्थन देने के लिए बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान पर जमकर निशाना साधा

Oct 01, 2016 / 11:54 am

भूप सिंह

salman khan

salman khan

मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना चीफ राज ठाकरे ने पाकिस्तानों कलाकारों का समर्थन देने के लिए बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान पर जमकर निशाना साधा। शिव सेना ने सलमान पर तंज कसा और उन्हें अपने पिता सलीम खान से राष्ट्रीय गौरव का पाठ पढऩे की सलाह दी। वहीं समाजवादी पार्टी नेता अबु आजमी ने पाकिस्तानी कलाकारों से जुड़ी अभिनेता सलमान खान की टिप्पणी का स्वागत किया है। बता दें कि शुक्रवार को इवेंट के दौरान सलमान खान से भारत में पाकिस्तानी कलाकरों के बहिष्कार पर पूछे गए सवाल पर अपनी राय दी थी। सलमान ने कहा है कि पाकिस्तान के कलाकार आतंकवादी नहीं हैं और कला और आतंकवाद को जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए।

Salman-Khan-1–1473825980.jpg”>

आजमी ने अभिनेता के बयान का स्वागत करते हुए कहा, ‘हमारी लड़ाई पाकिस्तान से है और पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र में जाकर आतंकियों को मारने वाले सैनिकों पर हमें गर्व है। लेकिन जो लोग काम या इलाज के लिए यहां आए हैं, उनकी बात हो तो, गर्मजोशी से उनका स्वागत करना हमारा कर्तव्य है।’ उन्होंने कहा, ‘जब हम उन्हें यहां अच्छा इलाज मुहैया कराते हैं, तब वे अपने देश लौटने पर हमारी जमीं पर पाकिस्तानियों के किए-कराए की निंदा करते हैं। जब पाकिस्तानी हमारे देश के बारे में अच्छी बातें करते हैं तब उनका ही देश अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर शर्मिंदा होगा।’


पिता से राष्ट्रीय गौरव का पाठ पढ़ें सलममन-शिवसेना
महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री एवं वरिष्ठ शिवसेना नेता सुभाष देसाई ने सलमान को अपने पिता और फेमस स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान से राष्ट्रीय गौरव का ‘पाठ पढऩे’ की सलाह दी। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान हमारा दुश्मन है और उन्होंने उरी में नियंत्रण रेखा पार कर हमारे जवानों को मारा है। शिवसेना हमेशा से पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंधों का विरोध करती रही है।’ देसाई ने कहा कि पार्टी का मानना है कि जब ‘पाकिस्तानी’ आतंकी हमलों को लेकर लोग ‘कड़ी’ प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं तब दोनों देशों के बीच कोई भी सांस्कृतिक संबंध नहीं होने चाहिए।


भारतीयों की भावनाओं का हो सम्मान- MNS
इसी बीच एमएनएस की नेता शालिनी ठाकरे ने कहा कि अगर पाकिस्तानी कलाकार अपने देश की कारगुजारियों की निंदा नहीं करते तो भारतीय कलाकारों को भी भारतीयों की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। बॉलीवुड देश से बड़ा नहीं है। उन्होंने कहा, ‘फिल्म कलाकारों को मौजूदा परिस्थितियों में लोगों की भावनाओं को समझना चाहिए। लोग काफी गुस्से में हैं और सलमान खान जैसे कलाकारों को उनका सम्मान करना चाहिए।’

बॉलीवुड फिल्मों को पाक बैन कर सकता है तो पाक कलाकार क्यों
पाकिस्तान भारत में आतंकवादियों की घुसपैठ कराता है। वो हमारे सैनिकों को मारते हैं और बॉलीवुड के निर्माता उसी देश के कलाकारों की जेब भरते हैं। वहीं जब आतंकवादी भारत पर हमला करते हैं, तो ऐसे लगता है, जैसे पाक कलाकारों को सांप सूंघ गया है। यहां सवाल यह उठता कि क्या पाकिस्तानी कलाकारों को अपने देश में आतंकवाद के खिलाफ आवाज बुलंद नहीं करनी चाहिए। भारत में उरी हमले को लेकर पाकिस्तानी कलाकारों ने जिस तरह चुप्पी साधी, वह हैरान करती है।

दरअसल, जब पाकिस्तान अपने देश में हिंदी फिल्मों के रिलीज पर बैन लगा सकता है, तो फिर हम पाक कलाकारों को बॉलीवुड में काम करने पर बैन क्यों नहीं लगा सकते। लेकिन बॉलीवुड में कुछ लोग है, जो पाकिस्तान के हमदर्द बने हुए हैं। पाकिस्तानी कलाकारों का खुलकर समर्थन कर रहे हैं। इसमें सलमान सबसे आगे हैं। एक समाचार एजेंसी से बातचीत में सलमान ने पाकिस्तानी कलाकारों के बचाव में कहा, ‘वे कलाकार हैं, आतंकवादी नहीं। सरकार ही है, जो उन्हें परमिट और वीजा देती है। लेकिन सलमान को कौन समझाए। यहां मामला कलाकार का नहीं, देशभक्ति का है। जब पाकिस्तान कलाकार उरी हमले का, आतंकवाद का विरोध नहीं कर सकते, तो फिर हम उनका बचाव क्यों करें?

Home / Entertainment / Bollywood / शिव सेना ने पाक एक्ट्रर्स का समर्थन देने पर सलमान पर तंज कसा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो