scriptसनसनीखेज खुलासा : ऋषि कपूर ने अमिताभ को मात देने के लिए खरीदा था अवॉर्ड | Rishi Kapoor: Bought award for Bobby Rs 30000 in 1974 | Patrika News
बॉलीवुड

सनसनीखेज खुलासा : ऋषि कपूर ने अमिताभ को मात देने के लिए खरीदा था अवॉर्ड

बड़ा खुलासा : ऋषि कपूर ने अमिताभ को नीचा दिखाने के लिए 30 हजार में खरीदा था अवॉर्ड, यंग स्टार्स को लेकर जो कहा-यकीन नहीं होगा…

Jan 18, 2017 / 05:57 pm

भूप सिंह

Rishi Kapoor

Rishi Kapoor

नई दिल्ली। बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता ऋषि कपूर ने कहा कि बतौर मुख्य अभिनेता उनकी पहली फिल्म ‘बॉबी’ में अभिनय के लिए अवार्ड पाने के वास्ते उन्हें 30 हजार रुपए देने पड़े थे। अपनी आत्मकथा ‘खुल्लम खुल्ला-ऋषि कपूर अनसेन्सर्ड’ के विमोचन के लिए यहां आए ऋषि कपूर ने कल कहा, ‘बॉबी’ की रिलीज के बाद एक शख्स मेरे पास आया और मुझसे बोला कि अगर तुम इतने पैसे दे दो तो मैं तुम्हें अवॉर्ड दिला दूंगा। हालांकि यह धोखा भी हो सकता था, लेकिन मैं इसके लिए तैयार हो गया।’ 70 और 80 के दौर में बॉलीवुड के रोमांटिक-चॉकलेटी किरदारों से पहचान बनाने वाले इस अभिनेता ने कहा कि उन्हें पक्के तौर पर यह नहीं पता कि यह अवार्ड उन्हें पैसे देने से ही मिला है, शायद अगर वह पैसे नहीं देते तब भी यह अवार्ड उन्हें ही मिलता। उन्होंने कहा, ‘मैंने पैसे दिए थे और मुझे अवॉर्ड मिला। इसलिए मैं यही सोचता हूं कि मुझे अवॉर्ड मिला क्योंकि मैंने पैसे दिए थे।’


ऋषि कपूर की ऑटोबायोग्राफी का शीर्षक उनकी ही की फिल्म ‘खेल खेल में’ के एक गाने ‘खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे’ से लिया गया है, जिसमें उनकी हीरोइन थी नीतू सिंह (अब नीतू कपूर), जो अब उनकी पत्नी भी हैं। इस किताब को उन्होंने मीना अय्यर के साथ मिल कर लिखा है। यहां किताब के विमोचन के मौके पर ऋषि के साथ नीतू कपूर, बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी, केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो और जाने-माने मैनेजमेंट गुरू सुहेल सेठ और कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की लोकप्रियता के कारण उन्हें अपनी पूरे फिल्मी करियर के दौरान काफी संघर्ष करना पड़ा।

Rishi-Kapoor-1-1484742303.jpg”>

ऋषि कपूर ने कहा, ‘मैंने करियर की शुरुआत बॉबी जैसी रोमांटिक फिल्म से किया था उस से कुछ महीने पहले अमिताभ की ‘जंजीर’ रिलीज हुई और वह एंग्री यंग मैन के तौर पर छा गए। ‘जंजीर’ ने बॉलीवुड की तस्वीर बदल दी। माहौल ऐसा था कि हर कोई एक्शन हीरो हो गया था। दर्शक भी संगीत वाली या रोमांटिक फिल्में नहीं देखना चाहते थे।’ उन्होंने कहा, ‘मैं एक्शन में बहुत सहज नहीं था, मुझे ऐसा लगता था कि मैं पानी में फेंक दिया गया हूं और मुझे अपनी जान बचानी थी नहीं तो मैं मर जाता। उसके बाद से मैं पूरी जिंदगी संघर्ष करता रहा।’



आज के अभिनेता ‘इंस्टैंट नूडल्स’ : ऋषि
पिछले चार दशक से अधिक समय से भारतीय दर्शकों का मनोरंजन कर रहे अनुभवी अभिनेता ऋषि कपूर ने कहा कि पहले के समय से तुलना की जाए तो आज के कलाकार अधिक पेशेवर और अनुशासित हैं और वे ‘इंटैंट नूडल्स’ की तरह हैं।

ऋषि ने मंगलवार को अपनी आत्मकथा ‘खुल्लम खुल्ला-ऋषि कपूर अनसेंसर्ड’ के विमोचन के अवसर पर यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘लड़के (अभिनेता) अधिक पेशेवर हैं। वे सभी अपडेट हैं। आज जब मैं छह साल के बच्चे को देखता हूं तो वह मेरे दौर से बहुत अलग है। वे सभी चीजें जानते हैं। वे सभी भावनाएं सीख रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘मेरे दादा (पृथ्वीराज कपूर) के समय में सबकुछ अनुभव से सीखते थे, लेकिन आज के बच्चे इंस्टैंट नूडल्स हैं। वे तैयार हैं। उन्हें अपने जीवन के बारे में पता है और सभी पेशेवर और समय के पाबंद हैं।’

ऋषि का मानना है कि गीतों की गुणवत्ता और सामग्री पहले से बेहतर हुई है। आत्मकथा में ऋषि ने अपने निजी जीवन के कई खुलासे किए हैं। इसमें उन्होंने अपने पिता राज कपूर के साथ रिश्तों के बारे में भी बताया है।

Home / Entertainment / Bollywood / सनसनीखेज खुलासा : ऋषि कपूर ने अमिताभ को मात देने के लिए खरीदा था अवॉर्ड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो