scriptसलमान की फिर बढ़ीं मुस्किलें, सुप्रीम कोर्ट ने चिंकारा शिकार केस में भेजा नोटिस | Salman Khan Issued Supreme Court Notice On Acquittal In Chinkara Poaching Case | Patrika News

सलमान की फिर बढ़ीं मुस्किलें, सुप्रीम कोर्ट ने चिंकारा शिकार केस में भेजा नोटिस

Published: Nov 11, 2016 01:00:00 pm

Submitted by:

dilip chaturvedi

राजस्थान राज्य सरकार की ओर से चिंकारा केस में दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने की सुनवाई और सलमान का भेजा नोटिस…

salman khan

salman khan

जयपुर। चिंकारा शिकार मामले में राज्य सरकार की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सलमान खान को नोटिस जारी किया है। बताया जा रहा है कि इसके साथ ही अभिनेता सलमान की मुस्किलें भी बढ़ गई हैं। हम आपको बता दें कि राज्य सरकार ने याचिका में हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाने के साथ ही सलमान के ड्राइवर रहे हरीश दुलानी के बायान रिकॉर्ड पर लेने की गुहार की है। राज्य सरकार ने याचिका दाखिल करते हुए कहा कि सलमान खान के जिप्सी ड्राइवर हरीश दुलानी से जिरह करने के पर्याप्त मौके होने के बाद भी सलमान के वकीलों ने जानबूझकर मामला टाला है ऐसे में बयानों को सलमान के खिलाफ ऑन रिकॉर्ड लिया जाना चाहिए। 
 याचिका में यह भी कहा गया किमामूली विसंगतियों के आधार पर पूरे मामले को हल्का नहीं किया जा सकता है। हाईकोर्ट पूरे मामले को देखने में सफल नहीं रहा है, जिसकी वजह से सलमान खान को अदालत ने बरी कर दिया। जबकि निचली अदालत ने गंभीरता से लेते हुए सलमान को सजा सुनाई थी। अदालत को सलमान खान को वापस सरेंडर करने के आदेश देते हुए हाईकोर्ट के आदेश रोकने चाहिए
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो