scriptसिनेमाघरों से हटी फिल्म ‘नानक शाह फकीर’ | Screening of film 'Nanak Shah fakir' stopped | Patrika News

सिनेमाघरों से हटी फिल्म ‘नानक शाह फकीर’

Published: Apr 21, 2015 03:29:00 pm

 फिल्म के कुछ दृश्यों को बदलने के बाद इसे दुबारा रिलीज किया जाएगा

nanak shah fakir

nanak shah fakir

मुंबई। 17 अप्रैल को रिलीज हुई पंजाबी फिल्म ‘नानक शाह फकीर’ अकाल तख्त की मंजूरी मिलने तक सिनेमाघरों से हटा ली गई है। इसे हटाने का फैसला फिल्म बनाने वाले प्रोडक्शन हाउस ने लिया है। इससे पहले पंजाब सरकार ने इस फिल्म पर दो महीने के लिए रोक लगा दी थी। 

गौरतलब है फिल्म के रिलीज से पहले ही इसका विरोध होना शुरू हो गया था और अकाल तख्त ने इसके प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। गुरुनानक देव पर बनी इस फिल्म में उनके जीवन को दिखाया गया है। इसमें उनके चरित्र को एक कलाकार ने निभाया है जिसपर अकाल तख्त का कहना था कि सिखों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव जी के जीवन को ऐसे कोई भी कलाकार नहीं दिखा सकता क्योंकि हमारे गुरु का कोई भी चित्र नहीं है और उनके चित्र को दिखाना गलत होगा। 

इसी के मद्देनजर पंजाब सरकार और चंडीगढ़ प्रशासन ने इसके प्रदर्शन पर रोक लगा दी थी एवं विदेशों में भी प्रदर्शित हो रही इस फिल्म को सोमवार को सिनेमघरों से उतार दिया गया। जिसके बाद फिल्म निर्माताओं ने इसे सिनेमाघरों से वापस लेने का फैसला ले लिया। उन्होंने कहा है कि अब फिल्म के कुछ दृश्यों को बदलने के बाद इसे दुबारा रिलीज किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो