script

भाई-भतीजावाद जैसी चीजें केवल चर्चा के लिए : शत्रुघ्र सिन्हा

Published: Jul 20, 2017 03:46:00 pm

दिग्गज अभिनेता और राजनीतिज्ञ शत्रुघ्र सिन्हा का कहना है कि हिंदी फिल्म
उद्योग में भाई-भतीजावाद जैसी चीजें केवल चर्चा के लिए होती हैं….

shatrughan sinha raises finger at note ban survey

shatrughan sinha raises finger at note ban survey

मुंबई। दिग्गज अभिनेता और राजनीतिज्ञ शत्रुघ्र सिन्हा का कहना है कि हिंदी फिल्म उद्योग में भाई-भतीजावाद जैसी चीजें केवल चर्चा के लिए होती हैं। अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के पिता, शत्रुघ्र ने व्हिसलिंग वूड्स इंटरनेशनल फिल्म स्कूल के 10वें दीक्षांत समारोह में कहा, ‘ये (भाई-भतीजावाद) चीजें केवल चर्चा के लिए होती हैं। यह पहले भी होती थी, अब भी होती है और भविष्य में भी होती रहेंगी। मुझे लगता है कि दर्शक ही इस बात का फैसला करते हैं कि इस उद्योग में कौन रहेगा।’



उन्होंने कहा, ‘कई कलाकारों के बेटे और बेटियां हैं, जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है, जबकि कुछ नहीं कर पाए। मुझे लगता है कि अगर किसी कलाकार के बच्चों में प्रतिभा और कौशल है तो हमें उन्हें रोकने का अधिकार नहीं है। इसका मतलब यह नहीं है कि हम उन्हें उद्योग में उनकी प्रतिभा के बगैर मौका दे रहे हैं। यह सब उनकी प्रतिभा, जुनून, फिल्मों के परिणाम और दर्शकों की प्रतिक्रिया पर निर्भर करता है।’

ट्रेंडिंग वीडियो