scriptअंतिम संस्कार के वक्त सेल्फी लेना शर्मनाक : अमिताभ | Taking selfie during last rites is shameful: Amitabh | Patrika News

अंतिम संस्कार के वक्त सेल्फी लेना शर्मनाक : अमिताभ

Published: Jul 04, 2015 03:50:00 pm

अमिताभ ने कहा कि उन्हें इस
बात से बेहद निराशा हुई कि लोग न मृत व्यक्ति का सम्मान कर रहे थे और न ही जीवित
व्यक्ति का

Amitabh Bachchan

Amitabh Bachchan

मुंबई। महानायक अमिताभ बच्चन को उस वक्त शर्मिदगी महसूस करनी पड़ी, जब उनके मित्र के अंतिम संस्कार के दौरान लोगों ने उन्हें घेर लिया और सेल्फी लेने लगे। अमिताभ ने कहा कि उन्हें इस बात से बेहद निराशा हुई कि लोग न मृत व्यक्ति का सम्मान कर रहे थे और न ही जीवित व्यक्ति का, जो वहां उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्र हुए थे।

उन्होंने अपने दोस्त का नाम बताए बिना फेसबुक पेज पर अपनी भावना जाहिर की। अमिताभ ने कहा, मेरे एक मित्र का अचानक निधन हो गया…यह जीवन की अनिश्चितता को दर्शाता है। दिल्ली में अंतिम संस्कार के लिए पहुंचा तो लोग मोबाइल फोन पर सेल्फी ले रहे थे। शर्मनाक। उनके मन में न मृतक के लिए सम्मान था, न उन जीवित लोगों के लिए, जो वहां मृत व्यक्ति को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे।

उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट टि्वटर पर भी अपनी समान भावना जाहिर की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो