scriptहल्दी सेरेमनी में कुछ इस तरह था शाहिद की दुल्हन मीरा का Look | This is how Mira rajput looked in their haldi ceremony | Patrika News

हल्दी सेरेमनी में कुछ इस तरह था शाहिद की दुल्हन मीरा का Look

Published: Jul 07, 2015 10:21:00 am

यलो कलर के ड्रेस में मीरा पंजाबी अंदाज में हल्दी समारोह में नजर आई।
खबरों की माने तो शाहिद मीरा के संगीत समारोह में..

meera rajput

meera rajput

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर के लिए साल 2014 और 2015 बेहद खास था। विशाल भारद्वाज की फिल्म “हैदर” से धमाकेदार कमबैक करने के बाद शाहिद ने सारे अवार्ड अपने नाम कर लिए। साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ में भी सैटल हो गए।

मकर संक्रांति के दिन मीरा संग रोका कर शाहिद ने सबको चौंका दिया जिसके बाद वह मंगलवार 7 जुलाई को मीरा संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। शादी से पूर्व शाहिद और मीरा ने जमकर संगीत समारोह में ठुमके लगाए साथ ही मीरा भी हल्दी समारोह में बेहद खूबसूरत नजर आई।

यलो कलर के ड्रेस में मीरा पंजाबी अंदाज में हल्दी समारोह में नजर आई। खबरों की माने तो शाहिद मीरा के संगीत समारोह में लगभग 50 लोग पहुंचे जिसमें फिल्मी गानों पर सबने डांस किया। संगीत की खास बात थी की शाहिद के गानों में ही सबने डांस किया। सूत्रों की माने तो संगीत समारोह के पहले रविवार रात हल्दी सेरेमनी का आयोजन किया गया था जिसमें मीरा के परिवार वाले शामिल हुए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो