scriptशाहरुख खान ने TWITTER यूजर्स की बातों को क्यों कहा मूर्खतापूर्ण? | TWITTER users SRK said silly things, why? | Patrika News

शाहरुख खान ने TWITTER यूजर्स की बातों को क्यों कहा मूर्खतापूर्ण?

Published: Feb 03, 2016 12:09:00 pm

Submitted by:

dilip chaturvedi

शाहरुख से यह पूछा गया कि आप ट्विटर से दूरी क्यों बना रखी है? इस सवाल के जवाब में शाहरुख खान ने जो कहा, वह उनके फैंस और ट्विटर यूजर्स के लिए दुखद है…

shahrukh khan

shahrukh khan

मुंबई। कौन यूजर्स हैं, जो ट्विटर पर मूर्खतापूर्ण बातें लिखते हैं…गाली-गलौच देते हैं? यह सवाल उन लाखों-करोड़ों ट्विटर यूजर्स से है, जिन पर अभिनेता शाहरुख खान ने आरोप लगाया कि वो ट्विटर पर इसलिए नहीं आते हैं कि लोग यहां मूर्खतापूर्ण बातें लिखते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह नकारात्मकता की वजह से सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखते हैं। 

जी हां, शाहरुख ने सोशल मीडिया पर चर्चित एक लाइव वीडियो में प्रशंसकों से आग्रह किया कि वह सोशल मीडिया पर गाली-गलौच न करें। दरअसल, शाहरुख से यह पूछा गया कि आप ट्विटर से दूरी क्यों बना रखी है? इस सवाल के जवाब में शाहरुख खान ने जो कहा, वह उनके फैंस और ट्विटर यूजर्स के लिए दुखद है।

क्या कहा शाहरुख ने…
‘मैं ट्विटर पर आना पसंद नहीं करता। मुझे गाली-गलौच करने वाले लोग पसंद नहीं हैं। मुझे नहीं लगता है कि मुझे टेलीफोन खोलकर नकारात्मकता देखने की जरूरत है, इसलिए मुझे यह पसंद नहीं है। वहां कई मुर्खतापूर्ण और बेकार की बातें हैं, इसलिए मुझे इसे पढऩे की जरूरत नहीं और मैं इसे पढऩा पसंद नहीं करता।’

वहीं ‘दिलवाले’ के अभिनेता ने सभी से आग्रह किया कि वह सोशल मीडिया पर इस तरह की बातों से परहेज करें और तथ्य की ओर जाएं, क्योंकि इसमें कोई मजा नहीं है। यदि आप किसी को बुरा कहना चाहते हैं, तो व आप उसके सामने कहें। अब सवाल यह डठता है कि आखिर ट्विटर में किसने मूर्खतापूर्ण बातें लिखीं और किसने गाली-गलौच की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो