scriptहां, मेरे बेटे पर कंगना करती थी काला जादू, शेखर सुमन ने और किए खुलासे | Yes, Kangana Ranaut did black magic on my son Adhyayan: Shekhar Suman | Patrika News

हां, मेरे बेटे पर कंगना करती थी काला जादू, शेखर सुमन ने और किए खुलासे

Published: May 03, 2016 07:31:00 pm

Submitted by:

dilip chaturvedi

एक पिता की जुबानी, बेटे की चाहत की कहानी…वो तो उसे सच्चा प्यार करता था, लेकिन उसने धोखा दिया…

shekhar suman

shekhar suman

मुंबई। कुछ साल पहले एक टीवी शो के दौरान एक पंडित ने कंगना को पिशाचिनी कहा, जिसे कंगना ने हंसकर मजाक में टाल दिया था। उस पंडित ने कंगना के बारे ऐसे शब्द का इस्तेमाल क्यों कहा था, इसका जवाब तो वो पंडित ही दे सकता है, लेकिन कंगना के एक्स बॉयफ्रैंड अध्ययन सुमन ने हाल ही जो खुलासे किए वो रोंगटे खड़े कर देते हैं। अध्ययन ने कंगना पर आरोप लगाए थे कि वो उन पर काला जादू करवाती थीं। इतना ही नहीं, अध्ययन ने कंगना पर दो और गंभीर आरोप लगाया था कि कंगना उन्हें पीटती थीं और खाने में अशुद्ध खून मिलाकर खिलाती थीं। अध्ययन के इन आरोपों को कंगना की टीम की ओर से बेबुनियाद बताया गया। लेकिन हाल ही अध्ययन के पिता शेखर सुमन ने कंगना पर लगाए गए इन सभी आरोपों को सही ठहराते हुए कई और नए खुलासे किए हैं।

गौरतलब है कि शेखर सुमन ने हाल ही दिए गए एक इंटरव्यू में इस बात को स्वीकार किया है कि कंगना रनौत उनके बेटे अध्ययन सुमन पर काला जादू आजमाती थीं। इस बारे में बात करते हुए शेखर सुमन ने कहा, ‘एक दिन मेरी पत्नी अलका ने अध्ययन की दराज खोली, जिसमें सुपारी, कुछ सिक्के और ना जाने क्या-क्या अजीबोगरीब चीजें मिलीं। मेरी पत्नी ने मुझे बताया और कहा ‘यह क्या है’, हमें उम्मीद थी कि यह सब काले जादू जैसी चीजें अध्ययन नहीं कर सकता।’

अध्ययन की मां अलका ने कहा, ‘हम लोगों ने इस घटना के बाद अपने परिवार के पंडित को बुलाया। तब हमें पता चला कि अध्ययन को हिप्नोटाइज (सम्मोहित) किया गया है, क्योंकि उसकी आंखें देखकर यह लगता था कि या तो उसने कोई नशा किया है या फिर वो किसी के वश में हैं।’ वहीं शेखर सुमन ने आगे कहा कि एक दिन अध्ययन बिलकुल गंजा होकर घर आया… हमने उससे पूछा भी कि यह क्या है, तो उसने हमें जवाब में कहा, ‘यह फैशन है आप नहीं समझोगे।’ फिर हमें बाद में मालूम पड़ा कि यह सब करने के लिए उसे कंगना ने उकसाया था। कंगना फिल्मफेयर अवॉड्र्स में अध्ययन को साथ लेकर गई। वहां कंगना के आस-पास बॉडीगार्ड खड़े हुए थे और अध्ययन कंगना से 15 फीट दूरी पर खड़ा रहा। यहां तक कि‍ कंगना इंटरव्यू देती रही और अध्ययन उसके पीछे खड़ा रहा। यह सब जानकर मुझे मेरे बेटे के बारे में बेहद बुरा लगा। मैं सच कहूं, तो मुझे ऐसा लगता था कि मैं हजार मौतें मर रहा हूं। वह उसकी तरफ देखती भी नहीं थीं। यहां तक कि जब वह स्टेज पर गई, तो उसने अध्ययन को छोड़कर सबका शुक्रिया अदा किया।’

अध्ययन की मां ने कंगना के बर्ताव को लेकर बात करते हुए कहा, ‘जिस तरह से कंगना अध्ययन के साथ पेश आती थी, वो भयावय था। वह उसके साथ गाली गलौच करती थी, उसे मारती थी। हमने यह सब कभी अपने घर में नहीं देखा था।’

शेखर ने एक ओर घटना के बारे में बताया, ‘एक दफा अध्ययन का सुबह 2 से 3 बजे के करीब फोन आया, वह बूरी तरह रो रहा था और उसने बताया कि कंगना ने उसे अपने घर के बाहर बंद कर दिया है। मैंने अध्ययन को कंगना से बात करवाने के लिए कहा, कंगना ने मेरी एक नहीं सुनी और अध्ययन को घर के अंदर ले जाने से मना कर दिया। मैं शायद पहली बार इतना घुस्से में था कि कोई मेरे बेटे के साथ ऐसे कैसे कर सकता है।’

शेखर ने यह भी बताया कि अध्ययन कंगना से सच्चे दिल से प्यार करता था। वही एक थी, जिस पर अध्ययन सबसे ज्यादा भरोसा किया करता था, लेकिन कंगना ने उसे धोखा दिया। शेखर ने यह भी बताया कि अध्ययन ने कंगना से दूर होने का फैसला तब लिया, जब उसने कंगना के ऋतिक को भेजे गए मैसेज पढ़े। हालांकि कंगना की ओर से इन सभी आरोपों पर अभी त‍क कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो