scriptचुनावी मैदान में 11 ने ठोकी ताल | 11 in the fray billed rhythm | Patrika News

चुनावी मैदान में 11 ने ठोकी ताल

locationबूंदीPublished: Aug 04, 2015 01:26:00 am

नगर निकाय चुनाव के लिए
सोमवार को जिले में 11 नामांकन दाखिल हुए। दिनभर चहल-पहल बनी रही

Bundi photo

Bundi photo

बूंदी/नैनवां। नगर निकाय चुनाव के लिए सोमवार को जिले में 11 नामांकन दाखिल हुए। दिनभर चहल-पहल बनी रही। हालांकि नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन भी आवेदन लेने वालों की संख्या अधिक रही।

बूंदी नगर परिषद के दो वार्डो के लिए चार नामांकन दाखिल हुए। वार्ड 7 से लोकेश शर्मा ने भाजपा व निर्दलीय, वार्ड 13 से गुरूमुख सिंह ने कांग्रेस व निर्दलीय नामांकन सौंपा। नैनवां नगरपालिका के वार्ड एक से जावेद अख्तर ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया।

लाखेरी नगर पालिका के वार्ड 2 से पुरूषोत्तम, वार्ड 10 से राजेन्द्र कुमार मेहरा, वार्ड 19 से शिवराज ने नामजदगी के पर्चे दाखिल किए। तीनों ने कांगे्रस उम्मीदवार के तौर पर पर्चे भरे हैं। केशवरायपाटन नगर पालिका के वार्ड 2 से बिरधीलाल ने भाजपा से दो नामांकन भरे। कापरेन नगर पालिका में वार्ड 6 से राजेन्द्र मीणा ने भाजपा से नामांकन भरा। इन्द्रगढ़ नगर पालिका में दूसरे दिन भी खाता नहीं खुला, केवल आवेदन खरीदे गए।

चुनाव नियंत्रण कक्ष स्थापित
नगर निकाय चुनाव के सुचारू संचालन एवं नियमित रूप से समय-समय पर चुनाव संबंधी सूचनाओं के लिए बूंदी जिला कलक्टे्रट परिसर स्थित परियोजना प्रबंधक अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास निगम कार्यालय में चुनाव नियंत्रण कक्ष शुरू हो गया।

नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश गोस्वामी को बनाया है। नियंत्रण कक्ष दिनरात क्रियाशील रहेगा। चुनाव नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 0747-2442303 है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो