scriptविधायक व एडिशनल एसपी में नोकझोंक | Additional SP MLA and tip thrown in | Patrika News
बूंदी

विधायक व एडिशनल एसपी में नोकझोंक

 कार्यकर्ताओं के साथ ज्ञापन
देने जाने के दौरान बुधवार दोपहर को यहां कलक्ट्रेट में हिण्डोली विधायक अशोक
चांदना और एडिशनल एसपी राजेश यादव के बीच नोकझोंक हो गई

बूंदीMay 28, 2015 / 01:11 am

शंकर शर्मा

Bundi photo

Bundi photo

बूंदी। कार्यकर्ताओं के साथ ज्ञापन देने जाने के दौरान बुधवार दोपहर को यहां कलक्ट्रेट में हिण्डोली विधायक अशोक चांदना और एडिशनल एसपी राजेश यादव के बीच नोकझोंक हो गई। बाद में विधायक ज्ञापन दिए बिना ही लौट गए।

हुआ यूं कि हिण्डोली विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर दोपहर करीब सवा बारह बजे कार्यकर्ताओं के साथ विधायक चांदना कलक्टर को ज्ञापन देने जाने लगे। तभी सुरक्षा घेरा बनाकर खड़े एडिशनल एसपी यादव ने भीड़ को रोकना चाहा। इसे देखकर विधायक चांदना बिफर पड़े। उनकी एडिशनल एसपी यादव से तीखी नोकझोंक हो गई। बाद में चांदना कलक्ट्रेट की दो सीढियां चढ़े और कहा कि हिण्डोली विधानसभा के कार्यकर्ताओं से मारपीट हुई तो सहन नहीं होगा।

दरअसल एडिशनल एसपी यादव कार्यकर्ताओं को रोक रहे थे और विधायक के पीए भी साथ थे। उन्होंने पीए को रोक लिया। बाद में नाराज विधायक चांदना बिना ज्ञापन दिए ही लौट गए। यह सब देखकर कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन विधायक को ही सौंप दिया। बाद में हिण्डोली विधायक जिला परिषद की बैठक में पहुंचे और पुलिस पर दादागिरी का आरोप जड़ा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो