scriptसीमा से बाहर निकले तो जब्त होंगे सामान | If out of range will be confiscated goods | Patrika News
बूंदी

सीमा से बाहर निकले तो जब्त होंगे सामान

शहर के प्रमुख बाजारों
के फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर गुरूवार को नगर परिषद ने अभियान शुरू
किया

बूंदीApr 17, 2015 / 10:09 pm

शंकर शर्मा

बूंदी। शहर के प्रमुख बाजारों के फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर गुरूवार को नगर परिषद ने अभियान शुरू किया। परिषद की कार्यवाहक आयुक्त एच.डी. सिंह बाजारों में पहुंची और सर्वे किया।

बाद में कोटा रोड पर दुकानों के बाहर चूने की लाइन की गई। साथ ही दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि सीमा से बाहर सामान रखने पर अब सीधे जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। चालान काटे जाएंगे। इससे भी नहीं मानने पर कानूनी कार्रवाई करेंगे। बाद में मीरा गेट और सदर बाजार का भी सर्वे किया गया।

बरामदे बनी दुकानें
कोटा पर नगर परिषद आयुक्त को लोगों ने बताया कि कई दुकानों के बाहर बरामदे थे। जिन्हें दुकानों में शामिल कर लिया। यही नहीं इससे भी आगे सामान फैलाने से राहगिरों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

सड़कों पर जमे थड़ी-ठेले
कुछ दिन हटने के बाद थड़ी-ठेले फिर सड़कों पर आ जमे। यहां एसबीबीजे बैंक के बाहर फल ठेलों के जमने से निकलने की ठोर नहीं रही। यही हाल कोटा रोड और सब्जी मंडी रोड के हो गए। विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने ठेलों व थडियों को बाजारों से हटाने की मांग रखी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो