scriptपाडृे की टक्कर देखना पड़ा महंगा, बाइकों की भिड़ंत में चली गई दो लोगों की जान | The collision led to Padrie expensive, two lives lost in motorcycle collision | Patrika News

पाडृे की टक्कर देखना पड़ा महंगा, बाइकों की भिड़ंत में चली गई दो लोगों की जान

locationबुरहानपुरPublished: Dec 06, 2016 02:11:00 am

Submitted by:

Editorial Khandwa

सिंधखेड़ा के पास की घटना

road accident two diad youth

road accident two diad youth


बुरहानपुर. पाड़े की टक्कर के चक्कर में दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत हो गई। इसमें दो युवकों ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सोमवार शाम 5.30 बजे सिंधखेड़ा के पास की है। सभी को जिला अस्पताल लाया गया तो चीख-पुकार मच गई।
 भारी भीड़ से पुलिस को डंडे के सहारे सभी को बाहर करना पड़ा। शेख मोहसीन पिता शेख नसीर 20 वर्षीय, सलमान पिता फारुख 28, शेख रइस पिता युनुस 23 तीनों निवासी शिकारपुरा
महलगुलआरा में पाड़े की टक्कर देखकर घर लौट रहे थे। वहीं पातोंडा के सलीम तुकडु 35 और झब्बू पिता बाबू 35 टक्कर देखने के लिए जा रहे थे। इस बीच सिंधखेड़ा के पास इनकी बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। इससे शेख रईस और झब्बू की मौत हो गई। मरने वो दोनों बाइक चला रहे थे। जबकि इनके पीछे बैठे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए।
 फौरन ही किसी तरह से उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। जहां अस्पताल में भारी भीड़ लगने के बाद पुलिस ने लाठी पटककर सभी को भगाया। इस बीच कोतवाली टीआई प्रदीप वाल्टर, शिकारपुरा टीआई प्रकाश वास्केल दल बल के साथ अस्पताल पहुंचे। और लोगों को बाहर किया। सलमान के घायल होने की खबर सुनकर पिता फारुख अस्पताल पहुंचे। फारुख ने बताया कि रविवार को ही उनकी बेटी शबनम बानो का निकाह कराया।
 इसकी शादी का बचा चावल बाजार में वापस करने गया था। सलमान के घायल होने की खबर सुन दुकान में चावल रखकर बदहवास अवस्था में दौड़े। सलमान को पैर में चोट आई। घायल सलमान ने कहा कि वह सबसे पीछे बैठा था। मृतक रईस बाइक चला रहा था। तीनों पाड़ों की टक्कर देखकर घर की ओर लौट रहे थे तभी सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो