scriptफीका ना पड़ जाए आपका त्योहार, तुरंत निकाल लें पैसा | Bank holidays may create cash issue | Patrika News

फीका ना पड़ जाए आपका त्योहार, तुरंत निकाल लें पैसा

Published: Oct 21, 2015 11:59:00 am

हो सकता है ATM में मनी सप्लाई की दिक्कत आएं इसलिए आज ही पैसे निकाल लें।
कई दिन बैंक बंद होने के दौरान ATM में भी पैसे की किल्लत हो जाती है।

atm gurd

atm gurd

नई दिल्ली। त्योहार का आगाज दुर्गाष्टमी से हो चुका है। बाजारों रौनक बढ़ गई है। खरीदारी के लिए लोगों का बाजारों में उमडऩा तय है। हालांकि ऐसे लोग जिन्होंने अपने पास पर्याप्त कैश नहीं रखा है उन्हें परेशानी हो सकती है क्योंकि इस दौरान करीब 3 दिन बैंक बंद रहेंगे। 23 को अक्टूबर ही ऐसा दिन रहेगा जब आप बैंकों में जाकर अपना काम निपटा सकते हैं। इसके अलावा सीधे बैंक से कोई काम नहीं हो पाएगा।

23 अक्टूबर को बैंकों की छुट्टी को लेकर कई जगह संशय बना हुआ था। लेकिन केंद्र सरकार के एक आदेश के बाद यह साफ हो गया है कि 23 अक्टूबर को अवकाश नहीं रहेगा। इसके बाद बैंक 26 अक्टूबर को ही खुलेंगे। इस बीच 22, 24 और 25 तारीख को बैंकों में काम-काज नहीं होगा।

हालांकि बैंकों में सिर्फ 3 दिन ही छुट्टी है लेकिन फिर भी त्योहारों में पैसे की जरूरत ज्यादा होती है इसके चलते एक साथ पैसे निकालने की मांग बढ़ेगी। हो सकता है ATM में मनी सप्लाई की दिक्कत आएं इसलिए आज ही पैसे निकाल लें। कई दिन बैंक बंद होने के दौरान ATM में भी पैसे की किल्लत हो जाती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो