scriptवाणिज्यिक बैंकों का विलय रणनीतिक होना चाहिए : मुंद्रा | Bank mergers have to be focused, says RBI's SS Mundra | Patrika News
फाइनेंस

वाणिज्यिक बैंकों का विलय रणनीतिक होना चाहिए : मुंद्रा

रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर एस.एस. मुंद्रा ने वाणिज्यिक बैंकों के विलय का समर्थन किया है

Dec 14, 2015 / 03:49 pm

अमनप्रीत कौर

SS Mundra

SS Mundra

मुंबई। रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर एस.एस. मुंद्रा ने वाणिज्यिक बैंकों के विलय का समर्थन किया है, लेकिन उन्होंने कहा है कि यह विलय फोकस्ड और रणनीतिक होना चाहिए। मुंद्रा ने सोमवार को एक कार्यक्रम में बैंकों के विलय का समर्थन तो किया, लेकिन साथ ही चेतावनी दी कि कमजोर व्यावसायिक बैंक का मजबूत बैंक में विलय करने से मजबूत बैंक कमजोर हो सकता है।

उन्होंने कहा कि सिर्फ विलय के लिए विलय करने से लक्षित उद्देश्यों की प्राप्ति नहीं होगी। उल्लेखनीय है कि सरकार ने कहा है कि वह बैंकों के विलय के लिए दबाव नहीं बनाएगी, लेकिन कुछ कमजोर बैंकों का मजबूत बैंक में विलय किया जा सकता है।

Home / Business / Finance / वाणिज्यिक बैंकों का विलय रणनीतिक होना चाहिए : मुंद्रा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो