scriptअक्षय तृतीया से पहले सोना दो साल के उच्चतम स्तर पर | Before Akshaya Tritiya Gold price at two years high | Patrika News
उद्योग जगत

अक्षय तृतीया से पहले सोना दो साल के उच्चतम स्तर पर

अक्षय तृतीया सोमवार को है, इस दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है, इस कारण बाजार में अभी मांग अच्छी आ रही है

May 07, 2016 / 03:47 pm

अमनप्रीत कौर

Pushya Nakshatra

Pushya Nakshatra

नई दिल्ली। अक्षय तृतीया से पहले स्थानीय मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार दूसरे दिन चढ़ता हुआ 225 रुपए चमककर दो साल के उच्चतम स्तर 30,350 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 510 रुपए की छलांग लगाकर 41,550 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। अक्षय तृतीया सोमवार को है। इस दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है। इस कारण बाजार में अभी मांग अच्छी आ रही है। साथ ही वैश्विक स्तर पर भी शुक्रवार को पीली धातु में लगभग एक प्रतिशत की तेजी से इसे बल मिला।

लंदन में शुक्रवार को सोना हाजिर 11.2 डॉलर चढ़कर 1288.2 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अमेरिकी सोना वायदा भी 17.4 डॉलर की तेजी के साथ 1289.7 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका से रोजगार के कमजोर आंकड़े आने से भी पीली धातु को बल मिला है। वहां कल जारी आंकड़ों के अनुसार, अप्रेल में नए रोजगार में कमी आई है तथा बेरोजगारी बढ़ी है। इससे अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से जून में होने वाली अगली बैठक में ब्याज दरें बढ़ाने की उम्मीद धूमिल पड़ी है। इससे ब्याज के प्रति संवेदनशील धातु सोने में तेजी देखी गई। लंदन में कल चांदी हाजिर भी 0.24 प्रतिशत चढ़कर 17.47 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

स्थानीय त्योहारी मांग मजबूत रहने से सोना स्टैंडर्ड 225 रुपए की बढ़त के साथ 30,350 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया जो 9 मई 2014 के बाद का उच्चतम स्तर है। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 30,200 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। हालांकि, गिन्नी में कोई बदलाव नहीं हुआ और यह 23,300 रुपए प्रति आठ ग्राम पर टिकी रही। मजबूत स्थानीय मांग तथा वैश्विक तेजी के दम पर चांदी की चमक भी बढ़ी। चांदी हाजिर 510 रुपए उछलकर 41,550 रुपए प्रति किलोग्राम पर तथा चांदी वायदा 400 रुपए की छलांग लगाकर 41,730 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। हालांकि, सिक्का लिवाली और बिकवाली के भाव क्रमश: 69 हजार तथा 70 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित रहे। कारोबारियों ने बताया कि अक्षय तृतीया की मांग बाजार में तेजी है। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कीमतें बढऩे का असर भी दोनों कीमती धातुओं पर दिखा।

दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम (रुपए में) इस प्रकार रहे-

सोना स्टैंडर्ड (प्रति दस ग्राम) -30125
सोना बिटुर (प्रति दस ग्राम) -29975
चांदी हाजिर (प्रति किलोग्राम) – 41040
चांदी वायदा (प्रति किलोग्राम) – 41330
सिक्का लिवाली (प्रति सैकड़ा) – 69000
सिक्का बिकवाली (प्रति सैकड़ा) -70000
गिन्नी (प्रति आठ ग्राम) -23300

Home / Business / Industry / अक्षय तृतीया से पहले सोना दो साल के उच्चतम स्तर पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो