scriptमेकमायट्रिप-आईबिबो मेगा डील की बड़ी बातें | Big points of Makemytrip-ibibo deal | Patrika News
कारोबार

मेकमायट्रिप-आईबिबो मेगा डील की बड़ी बातें

130 अरब रुपए में होने वाला यह विलय भारत की ऑनलाइन ट्रैवल बुकिंग इंडस्ट्री का सबसे बड़ी डील होगा…

Oct 19, 2016 / 05:24 pm

प्रीतीश गुप्ता

makemytrip ibibo deal

makemytrip ibibo deal

नई दिल्ली. ऑनलाइन ट्रैवल बुकिंग पोर्टल मेकमायट्रिप ने अपनी प्रतिद्वंद्वी आईबिबो के विलय का ऐलान किया है। करीब 130 अरब रुपए में होने वाला यह विलय भारत की ऑनलाइन ट्रैवल बुकिंग इंडस्ट्री का सबसे बड़ी डील होगा। इससे बनी कंपनी के पास रेडबस, राइटस्टे और राइड जैसे ब्रांड भी होंगे। 

60-40 की होगी डील

नई यूनिट में 60 फीसदी हिस्सेदारी मेकमायट्रिप और 40 फीसदी आईबिबो की रहेगी। मेकमायट्रिप के दीप कालरा और राजेश मगाव सीईओ बने रहेंगे, जबकि आईबिबो आशीष कश्यप ग्रुप प्रेसिडेंट के तौर पर ज्वाइन करेंगे। जून के अंत तक मेकमायट्रिप के 2.75 करोड़ मोबाइल एप्लीकेशन्स डाउनलोड हुए हैं। यह विलय क्लियरट्रिप डॉट कॉम, एक्सपीडिया, क्लियरट्रिप जैसे पोर्टल्स के लिए चुनौती बन सकता है।

Home / Business / मेकमायट्रिप-आईबिबो मेगा डील की बड़ी बातें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो