scriptलग्जरी कारों से भी महंगी हैं ये बाइक्स, 22 लाख रुपए से शुरू है कीमत | #costly bikes launched in indian bike market shortly | Patrika News
जबलपुर

लग्जरी कारों से भी महंगी हैं ये बाइक्स, 22 लाख रुपए से शुरू है कीमत

न्यू अराईवल- भारतीय टू-व्हीलर मार्केट में जल्द एंट्री करेंगी ये दमदार बाइक, आने वाले महीनों में भारतीय बाजार में दमदार बाइक की रहेगी धूम

जबलपुरJul 19, 2016 / 12:12 pm

Lali Kosta

costly bikes launched in indian bike market shortl

costly bikes launched in indian bike market shortly

जबलपुर। बाइक्स के शौकीनों को अब और इंतजार नहीं करना पड़ेगा। विदेशी दमदार और हाईस्पीड स्पोटर््स बाइक्स बहुत जल्द वे खरीद सकेंगे। बेहतर मानसून, वेतन आयोग और त्योहारी सीजन को देखते हुए टू-व्हीलर कंपनियां नई बाइक लॉन्च करने की तैयारी में हैं। बाइक के प्रति दीवानगी रखने वालों के लिए यह किसी खुशखबरी से कम नहीं है। हालांकि इनकी कीमत लग्जरी कारों से भी महंगी होगी, लेकिन कंपनियों को यकीन है कि बाइक्स के शौकीन इन्हें जरूर लेंगे। 

अर्पिलिया सुपर बाइक 22 लाख रुपए
अर्पिलिया सुपर बाइक आरएसवी4 लेकर भारतीय बाजार में आ रही है। युवाओं की पसंद के अनुरूप इसमें 999 सीसी का पॉवरफुल इंजन है। काफी समय से इस बाइक की प्रतीक्षा थी। अब चंद दिनों में यह बाजार में उतर जाएगी।
इंजन 999 सीसी
पावर 202 पीएस
टॉर्क 115 एनएम

costly bikes launched in indian bike market shortl
कावासाकी वुल्कैन 6.0 लाख रुपए
जापानी कंपनी कावासाकी 649 सीसी के लिक्विड कूल इंजन के साथ वुल्कैन बाइक लॉन्च करने जा रही है। कंपनी इस बाइक को विदेशी मार्केट में पहले ही उतार चुकी है। विदेशी बाजारों से बेहतर रिस्पॉन्स के बाद कंपनी इसी तरह के रिस्पॉन्स की उम्मीद भारतीय बाजार से भी कर रही है। इसका भारत में निर्माण नहीं, सिर्फ असेंबलिंग होगी।
इंजन 649 सीसी
पावर 154 बीएचपी
टॉर्क 400 एनएम

costly bikes launched in indian bike market shortl

डीएसके बनेली टीआरके 502 5 लाख रुपए
डीएसके बनेली भारतीय बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए अपनी टीआरके 502 बाइक लॉन्च करने जा रही है। युवाओं की पसंद को ध्यान में रखकर इस बाइक को माचो लुक देने की कोशिश की गई है। 
इंजन 500 सीसी
पावर 48 पीएस
फ्यूल टैंक 20 लीटर

costly bikes launched in indian bike market shortl

यामाहा वाईजेडएफ आर15 वी3 1.2 लाख रुपए
टू-व्हीलर मार्केट में अपनी कमजोर पड़ती पकड़ को मजबूत बनाने के लिए यामाहा वाईजेडएफ आर15 वी3 बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। यह आर 15 का एडवांस वर्जन होगा।

costly bikes launched in indian bike market shortl

पल्सर-150 एनएस 79 हजार रुपए
बजाज लोकप्रिय मॉडल पल्सर का नया वर्जन पल्सर 150 एनएस लॉन्च कर रही है। यह पल्सर 150 सीसी की जगह लेगी।
इंजन 150 सीसी
गियर 5 गियर बॉक्स
टॉर्क 150 एनएम

costly bikes launched in indian bike market shortl

हीरो डैश 56 हजार रुपए
मार्केट में स्कूटर की बढ़ती मांग को देखते हुए देश की नंबर वन टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटरकॉर्प हीरो डैश स्कूटी लॉन्च कर रही है। 
इंजन 100 सीसी
पावर 8.45 बीएचपी
टॉर्क 9.4 एनएम


costly bikes launched in indian bike market shortl
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो